Saturday, December 7, 2024
Utility

आंबेडकर की प्रतिमा पर थूकने वालों पर FIR, पुलिस-प्रशासन और कल्लूराम का आभार जताया

FIR Filed Against Those Who Spit On Ambedkar's Statue In Vidisha
असामाजिक तत्वाें ने आंबेडकर की प्रतिमा पर थूक दिया था।

सिरोंज, विदिशा (रवि रघुवंशी)। विदिशा जिले के कुरवाई में आंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के प्रतिमा पर थूकने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई के लिए कांग्रेस नेता सुभाष बोहत एडवोकेट और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री, सुभाषिनी गोदरे पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. वसुंधरा चंदेलिया राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा गांधी स्वच्छता प्रहरी संरक्षण कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन और कल्लूराम न्यूज का आभार जताया है।

बता दें कि कल्लूराम न्यूज ने भी खबर को ‘आंबेडकर प्रतिाम पर थूकने वालों पर कार्रवाई नहीं तो आंदोलन’ से प्रमुखता से प्रसारित किया था। कांग्रेस नेता सुभाष बोहत ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया गया।

FIR Filed Against Those Who Spit On Ambedkar’s Statue In Vidisha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *