Friday, December 13, 2024
MPCRIME

जबलपुर में योगमाया वेयर हाउस संचालक पर FIR, किसानों को गुमराह कर धान में की थी मिलावट 

FIR against Yogmaya warehouse operator in Jabalpur, adulterated paddy by misleading farmers, jabalpur, yogmaya warehouse, kalluram news, fraud
योगमाया वेयर हाउस के संचालक ओपी अग्रवाल हैं।

जबलपुर। जबलपुर में किसानों के साथ धोखाधड़ी कर धान को गोदाम में रखने के मामले पर योगमाया वेयर हाउस के संचालक  व अन्य पर केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश पर की गई है। जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी। वेयर हाउस संचालक ओम प्रकाश अग्रवाल ने साथी नितेश पटेल के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया था।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश अग्रवाल ने किसानों को भ्रमित कर गोदाम और परिसर के बाहर धान का अवैध रूप से भंडारण किया। बाद में बिना अनुमति के किसानों द्वारा रखी गई करीब 46 हजार क्विंटल धान में से करीब 20 क्विंटल एफएक्यू और नॉन एफएक्यू धान को मिक्स कर कर दिया।

मामले में योगमाया वेयर हाउस, बटरंगी तहसील मझौली के प्रोप्राइटर ओमप्रकाश अग्रवाल और नितेश पटेल निवासी ग्राम धनाड़ी के खिलाफ सिहोरा थाने में खाद्य विभाग की कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक पल्लवी जैन ने शिकायत की।

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 120 बी, 186 व धारा 34 के तहत केस दर्ज किया है।

अफसर की शिकायत- धान नहीं उठा पा रहे थे किसान

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने शिकायत में बताया कि धान को मिक्स करने से एफएक्यू और नॉन एफएक्यू धान का निर्धारण करना असम्भव हो गया है। साथ ही अलग-अलग किसानों की धान की मात्रा का निर्धारण नहीं हो पा रहा। किसान भी अपनी धान का उठाव नहीं कर पा रहे। ओम प्रकाश अग्रवाल एवं नितेश पटेल ने गोदाम परिसर और गोदाम परिसर के बाहर रखी धान का बारिश से बचाव भी नहीं किया। बारिश के पानी से धान की चमक चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *