Friday, November 15, 2024
MPCRIMEPolitics

PCC चीफ जीतू पटवारी, विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ FIR, आलीराजपुर में रेप पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने का आरोप 

FIR against PCC Chief Jitu Patwari, MLA Vikrant Bhuria, accused of revealing the identity of the rape victim's family in Alirajpur, Alirajpur, Kalluram News, Congress Leader, Mp Congress, Today Updates
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया रेप पीड़ित परिवार से मिलने गए थे।

भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और झाबुआ से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर आलीराजपुर के जोबट थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने का आरोप है। एक महिला ने जोबट थाने में शिकायत की है।

जोबट थाना टीआई सोनू शितोले ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 228ए, 23 पाॅक्सो एक्ट और 74 जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

बता दें कि शुक्रवार को जोबट थाना क्षेत्र के गांव में 11 साल की आदिवासी लड़की से गैंगरेप हुआ था। रविवार को जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में अन्य नेता भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पीड़ित परिवार के फोटो भी शेयर किए थे।

FIR against PCC Chief Jitu Patwari, MLA Vikrant Bhuria, accused of revealing the identity of the rape victim's family in Alirajpur, Alirajpur, Kalluram News, Congress Leader, Mp Congress, Today Updates
पीसीसी चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी थी।

पीड़ित परिवार से मिले थे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

मीडिया से चर्चा में पटवारी ने आरोप लगाया था कि पीड़िता की अस्मत जिले में राजनीतिक रूप से रसूखदार परिवार के रिश्तेदार ने लूटी है। स्थिति इतनी भयावह है कि पीड़िता को यहां से इंदौर रेफर करना पड़ा। पटवारी ने नाराजगी जताई कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कलेक्टर और एसपी पीड़ित परिवार के पास नहीं पहुंचे।

पटवारी ने आरोप लगाया कि आदिवासियों पर अत्याचार और अनाचार को भाजपा का संरक्षण है। रेप के मामले में मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर है। यह आरोप नहीं, बल्कि एनसीआरबी के आंकड़े यह बयां करते हैं। आदिवासियों को इस अपमान का बदला लेना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।

मंत्री बोले- सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

मामले में वन एवं पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा था कि घटना की जानकारी मिलते ही एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधी की कोई जाति नहीं होती। कानून अपना काम कर रहा है। मुझ पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *