जबलपुर में गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल, छात्र-छात्राओं ने भी की प्रैक्टिस

जबलपुर। देशभर के साथ जबलपुर में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को फाइनल रिहर्सल की गई। इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
26 जनवरी को मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। रिहर्सल के दौरान जवानों ने कदम से कदम मिलाकर परेड की। वहीं, निजी और शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल भी की गई।
इस बार जबलपुर में होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह रहेंगे। वे सुबह 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के पत्र का वाचन करेंगे। 14 विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिला पुलिस ने होटलों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत लॉज में विशेष चेकिंग अभियान चलाया है।