बीना में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में यश इलेवन ने SSY को 3 रन से हराया; जीशन रहे मैन ऑफ द मैच

बीना। बीना में स्व. पंडित राकेश सिरोठिया की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को हुआ। फाइनल मैच यश इलेवन व एसएसवाई बीना के बीच खेला गया। यश इलेवन ने 3 रन से मैच जीत लिया। यश इलेवन की ओर से जीशान खान मैन ऑफ द मैच रहे। जीशान ने 2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए।
यश इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 106 रन बनाए। जवाब में एसएसवाई बीना ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 103 रन ही बना सकी।
विजेता टीम को 1,55,555 रूपए व उपविजेता टीम को 55,555 रुपए का पुरस्कार दिया गया। बल्लेबाज शांतनु मैन ऑफ द सीरीज रहे, जिन्हें एलईडी पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।

इस मौके पर प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय सिरोठिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मैदान में खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। मंत्री का भाजपा जिलाध्यक्ष व टूर्नामेंट आयोजक गौरव सिरोठिया के द्वारा स्वागत किया गया। वहीं, कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया। करीब 15 मिनट बाद प्रहलाद पटेल भोपाल के लिए रवाना हो गए। मंत्री बनने के बाद पहली बार बीना आगमन पर कार्यकर्ताओं ने शहर में जगह-जगह उनका स्वागत कर आतिशबाजी की।

सुबह सेमीफाइनल और शाम को फाइनल
फाइनल मैच के पूर्व एसएसवाई बीना व नमन इलेवन खुरई के बीच सेमीफाइनल खेला गया। इसमें 10 ओवर में एसएसवाई बीना ने 9 विकेट पर 87 रन बनाए। वहीं नमन इलेवन 7 विकेट खोकर 70 रन ही बना सकी। 17 रन से हार गई। इस मौके पर समिति अध्यक्ष योगेश दीक्षित, अकरम अली, किम्मी यादव, कपिल राजपूत, विक्की राय, अमित कटारे, शुभम चौरसिया आदि मौजूद रहे।
14 दिनों तक चले क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को क्रिकेट मैच का फाइनल मैच खेला गया। इस माैके पर संबोधित करते हुए मंत्री ने इसके लिए बधाई दी। स्वागत करने वालों रवींद्र जैन, मुकेश राय, मनोज शर्मा, सुनील सिरोठिया, डॉक्टर नरेंद्र ठाकुर, संतोष राय, भारती राय, शैलेश शाह, अवधेश राय, आलेख राय आदि उपस्थित रहे।
