उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल पर मारपीट, महिला पुलिसकर्मी और बाउंसर के बीच चले लात-घूंसे
उज्जैन। उज्जैन में चल रही सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा स्थल की सुरक्षा में जुटी महिला बाउंसर और महिला पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हो गई। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। बाल भी खींचे। मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद बाउंसर को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा, तो विवाद और बढ़ गया। दूसरे बाउंसर भी पुलिस से भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमरक मारपीट हुई। घटना रविवार की है।
बड़नगर रोड पर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां देशभर से भक्त कथा में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना आयोजन स्थल के सामने बने पुलिस सहायता केंद्र के पास की है। हालांकि विवाद का कारण सामने नहीं आ सका है। दोनों ही पक्षों ने शिकायत नहीं की है। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि वीडियो सामने आया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बुजुर्ग के पीछे कुर्सी लेकर दौड़ा पुलिसकर्मी
घटना में अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग कथा में जाने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार के पास से बने रास्ते से निकलने के लिए पुलिसकर्मी से गुहार लगा रहा है। पुलिसकर्मी उसे मना करता है, इसके बाद गुस्से से कुर्सी उठाकर मारने दौड़ता है। हालांकि पुलिस का गुस्सा देख बुजुर्ग लौट गया। वहां बैठे एक शख्स ने वीडियो बना लयिा और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
पहले भी महिलाओं में हुई थी मारपीट
एक दिन पहले ही कथा में जगह को लेकर महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया था। इसमें महिलाओं के साथ आए पुरुष भक्त भी विवाद करते नजर आए थे।