जबलपुर में पिता-पुत्र ने बेटी के बॉयफ्रेंड काे मारा चाकू, शादी कराने के बहाने घर बुलाकर किया हमला

जबलपुर। जबलपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र में बेटी के बॉयफ्रेंड और उसके भाई पर पिता-पुत्र ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक को पेट में चाकू लगा है। आरोपियों ने शादी के बहाने उसे घर बुलाया था। घटना बुधवार शाम की है।
पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में युवक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि घायल युवक का आरोपी की बेटी के साथ अफेयर था।
घर बुलाकर किया हमला
कोतवाली में रहने वाले अमन साहू का सुरेंद्र साहू की बेटी के साथ अफेयर है। बुधवार शाम सुरेंद्र ने अमन साहू को शादी की बात करने घर बुलाया। इस दौरान अमन के साथ उसका भाई प्रतीक साहू भी था। जैसे ही, दोनों घर पहुंचे, तो सुरेंद्र और उसके बेटे शुभ ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में प्रतीक तो बच गया, पर अमन के पेट में गंभीर चोट आई।
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश सिंह बंजारे का कहना है कि अफेयर को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। अमन और प्रतीक पर सुरेंद्र और उसके बेटे शुभ ने चाकू से हमला किया है। दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है।