दो बच्चों समेत पिता कुएं में डूबे, तीनों की मौत, बेटा गिरा तो पिता-बहन भी बचाने कूदे
सिवनी। सिवनी में कुएं में डूबने से पिता और दो बच्चों की मौत हो गई। तीनों खेत पर कीटनाशक का छिड़काव करने गए थे। पानी निकालने के दौरान बेटा कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए पिता ने छलांग लगाई, तो वह भी डूबने लगा। यह देखकर बेटी भी कूद गई। हादसा धूमा थाना क्षेत्र के धपारा गांव में मंगलवार शाम 5:30 बजे का है।
पुलिस ने बताया- धपारा गांव के रहने वाले सुभाष पिता गंगाराम साहू मंगलवार को अपने बेटे और बेटी के साथ मसूर की फसल में दवा छिड़कने के लिए खेत पर गए थे। इसी दौरान सुभाष का बेटा अर्पित (13) कुएं पर गया। पानी निकालने के दौरान उसका पैर फिसला और वह पानी में जा गिरा। सुभाष उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गया। इसके बाद उसकी बेटी अर्पिता (11) ने भी भाई और पिता को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई।
काफी देर तक तीनों के खेत में नहीं दिखने पर पास ही काम रहे लोग वहां पहुंचे। तलाश करने पर तीनों के शव उतराते दिखे। उन्होंने धूमा थाने में सूचना दी।
एसपी राकेश सिंह का कहना है कि पंचनामा के बाद तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।