सागर में डूब क्षेत्र से पीड़ित किसानों ने दिया धरना
सागर (बंडा) (गजेंद्र लोधी)। सागर जिले के बंडा स्थित उल्दन परियोजना में डूब क्षेत्र से पीड़ित किसानों ने गुरुवार को तहसील कार्यालय में धरना दिया। किसानों का कहना है कि उन्हें नियमानुसार मुआवजा नहीं दिया जा रहा। कई साल से रह रहे किसानों के आवास को प्रशासन ने अस्थाई घोषित कर दिया है।
किसानों ने बताया कि जब तक वरिष्ठ अधिकारी नहीं आता या न्याय नहीं मिलता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। शाम करीब 6 बजे तहसीलदार महेंद्र चौहान पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने तहसीलदार के सामने गांव के चौकीदार पर भी रिश्वतखोरी के आरोप लगाए।
Farmers suffering from areas submerged in the ocean staged a protest
इसके बाद तहसीलदार ने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हो सका। साथ ही, टीम गठित कर दोबारा जांच का आश्वासन दिया। कहा कि पात्रता की श्रेणी में आने वालों को मुआवजा दिया जाएगा।
Farmers suffering from areas submerged in the ocean staged a protest