उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल का विदाई समारोह आयोजित

मुरैना (देवेश शर्मा)। मुरैना जिले के जौरा स्थित शास. बालक उत्कृष्ट उ. मा. वि. के प्रिंसिपल डीके आर्य विदाई समारोह रविवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सहायक संचालक एसके सक्सेना, एडीसीपी महेश मावई , डीपीसी हरीश तिवारी, बीआरसीसी राजीव सिंह जादौन मौजूद रहे।
पहले सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियों और स्कूल स्टाफ ने डीके आर्य को साफा बांधा। फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एसके सक्सेना ने कहा कि डी के आर्य शिक्षा जगत के लिए प्रतिभा के धनी रहे। उन्होंने उदार भाव से पद का निर्वहन किया। एडीपीसी महेश मावई ने कहा कि आर्य साहब की कार्यशैली मृदभाषी और उनकी लोकप्रियता उनकी याद दिलाती रहेगी। कार्यक्रम में नरेश सिकरवार (संभागीय अध्यक्ष शिक्षक संघ) ने कहा कि डीके आर्य की शैली अधीनस्थों के प्रति बेहतर समन्वय व स्नेह की भावना को भुलाया नहीं जा सकता।
Farewell ceremony of principal of excellent higher secondary school
कार्यक्रम में उपस्थित डीके शर्मा कहा कि शिक्षा जगत में डी.के.आर्य साहब जैसे व्यक्तियों की जरूरत रहेगी, क्योंकि इन्होंने अधीनस्थों का हौसला बुलंद रखते हुए समन्वय किया है l
तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश दुबे ने प्रिंसिपल की 36 साल की सर्विस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में डीके आर्य भी भाव विभोर हो गए। संचालन कमलदत्त शर्मा ने किया।
आभार वरिष्ठ शिक्षक चतुर्वेदी ने माना। कार्यक्रम समापन की घोषणा प्रमोद कुमार मांझी ने की। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य अशोक त्यागी, सियाराम सिकरवार, रामकुमार गोड, जितेंद्र त्यागी, राजवीर सिकरवार, श्रीराम त्यागी, रविशंकर शर्मा, आदित्य शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, प्रीतम प्रजापति, विनोद बघेला,महेश चन्द्र धाकड़ सहित संकुल का समस्त स्टाफ व सहयोगी उपस्थित रहे।
Farewell ceremony of principal of excellent higher secondary school