Monday, December 9, 2024
MP

मंदसौर में बाइक समेत नदी में बहा परिवार, मां-बेटे की मौत; पति और बचाने कूदा युवक लापता

Family Washed Away In River Along With Bike In Mandsaur
मंदसौर में शिवना नदी पर बने इसी पुल को पार करते समय हादसा हुआ।

मंदसौर। मंदसौर में शिवना नदी पर बने बिल्लोद पुल पार करते समय परिवार नदी में बह गया। हादसे में मां और 4 महीने के बेटे की मौत हो गई। इन्हें बचाने के लिए दो युवक नदी में कूदे, तो वे भी डूब गए। स्थानीय लोगों ने एक बच्ची और युवक को सुरक्षित निकाल लिया। गोताखोरों ने महिला और बच्चे का शव निकाल लिया है। महिला का पति और बचाने कूदे युवक की तलाश की जा रही है। हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ।

दो शव बरामद, दो लोगों की तलाश

मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि डूंगर सिंह (37) सीतामऊ तहसील के मोरखेड़ा गांव का रहने वाला है। वो अपनी पत्नी संगीता (35), बेटी यतिका (12) और एक 4 महीने के बेटे को बाइक से लेकर कहीं जा रहा था। पुल पार करते समय बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।

उन्हें बचाने के लिए दो युवकों ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन बहाव इतना तेज था कि बचाने के लिए कूदे लोग भी डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्ची यतिका और अन्य युवक को बचा लिया। मौके पर गोताखोर भी बुलाए गए। करीब एक घंटे की तलाशी के बाद संगीता और उसके 4 महीने के बेटे का शव मिला। वहीं, डूंगर सिंह और बचाने के लिए कूदे बबलू की तलाश की जा रही है।

Family Washed Away In River Along With Bike In Mandsaur

Family Washed Away In River Along With Bike In Mandsaur
SDERF की टीम दोनों को तलाश कर रही है।

पुलिस बोली- लोगों ने पुल पार करने से मना किया था

पुलिस के मुताबिक डूंगर सिंह पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से पुल पार कर रहा था। बाइक की टंकी पर बैग रखा था। पीछे 12 साल की बेटी और पत्नी बैठी थी। पत्नी की गोद में 4 महीने का बच्चा था। पुल पर तेज पानी बह रहा था। लोगों ने डूंगर सिंह को पुल पार करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना।

पुल के बीच पहुंचने पर टंकी पर रखा बैग गिरने लगा, जिसे पत्नी ने एक हाथ से पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक समेत परिवार नदी में जा गिरा।

Family Washed Away In River Along With Bike In Mandsaur

हादसे के बारे में पूछताछ करेंगे 

एसडीएम रविन्द्र सिंह परमार ने बताया कि रात में जलस्तर बढ़ने से शिवना के पुल पर पानी था। सुबह पानी उतर गया था, तो हल्का आवागमन हो रहा था। बाइक पर लोग चार लोग एक साथ थे। आगे बैग भी रखा था, तभी बैलेंस बिगड़ने के कारण हादसे की आशंका है। दो लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। दो की तलाश SDERF टीम कर रही है। दोनों तरफ चौकीदार और गैंगमैन भी थे। स्थानीय जीआरएस भी थे। पता करेंगे कि कैसे हादसा हुआ।

Family Washed Away In River Along With Bike In Mandsaur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *