Friday, November 15, 2024
CG

SECL के बगदेवा खदान में विस्फोट, दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL की बगदेवा भूमिगत कोल परियोजना में सोमवार रात विस्फोट हो गया। धमाके में 2 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो ग, जिन्हें अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

खदान में सेकंड शिफ्ट में काम करने के दौरान यूडीएम (यूनिवर्सल ड्रिल मशीन) ऑपरेटर कौशल प्रसाद और सहायक यूडीएम विजय कुमार हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि खदान के भीतर ड्रिलिंग के दौरान दोनों श्रमिकों को मिसफायर शॉर्टहोल का सामना करना पड़ा। इसके बाद वहां विस्फोट हुआ। हादसे में कौशल और विजय गंभीर रूप से घायल हो गए।

धमाके के बाद खदान में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दोनों श्रमिकों को ढेलवाडीह स्थित विभागीय अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद खदान के भीतर मजदूरों की सुरक्षा का मामला एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है। बगदेवा खदान के खान प्रबंधक आरके ढाबरिया ने बताया कि सूचना के बाद एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।  

भूमिगत खदान के अंदर ब्लास्टिंग के लिए छेद कर बारूद बिछाया जाता है। कई बार यह बारूद नहीं फटता है और दबा रहता है। कई बार जब ब्लास्टिंग करने के लिए दोबारा छेद किया जाता है, तब यूडीएल मशीन का रॉड बारूद से टकरा जाता और ब्लास्टिंग हो जाती है। यूडीएम का रॉड लगने से ब्लास्ट हुआ। कोयला छिटक कर कौशल और विजय को लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *