Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

महंगे शौक ने बना दिया चोर, जबलपुर में नाबालिग ने दोस्त के साथ मौसी के घर की चोरी; मोबाइल-कार और गहने जब्त 

Expensive hobby made him a thief, in Jabalpur a minor along with a friend stole from his aunt's house; Mobile, car and jewelery seized, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates, Crime, Police Action
जबलपुर की माढ़ोताल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जबलपुर। नाबालिग लड़के के महंगे शौक ने उसे चोर बना दिया। जबलपुर में पुलिस ने चोरी के आरोप में 16 साल के लड़के और उसके दोस्त को पकड़ा है। उसने रिश्तेदार के घर से चुराए रुपयों से कार और आईफोन खरीद लिया।

एक आरोपी की उम्र 16 साल और दूसरे की उम्र 18 साल है। दोनाें आपस में दोस्त हैं। उनके पास से कार और आईफोन भी मिला है। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से युवक को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

शारदा नगर माढ़ोताल में रहने वाली मधु पटेल ने 25 मई को माढ़ोताल थाने में शिकायत की। कहा- 8 मई को घर की अलमारी में जेवरात और नकद करीब डेढ़ लाख रुपए रखे थे। 19 मई को रिश्तेदारी के यहां जाना था। जेवर निकालने के लिए अलमारी खोली तो कान के झुमके, झाला, मंगलसूत्र और गेहूं की बिक्री से मिले डेढ़ लाख रुपए गायब थे। दूसरी अलमारी में बेटी के गहने चेक किए, तो उसमें से भी सोने का हार, मंगलसूत्र नहीं थे।

Expensive hobby made him a thief in Jabalpur

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार टीम ने आसपास लगे करीब 20 से अधिक सीसीटीवी खंगाले, तो नाबालिग लड़का और उसका साथी कृष नजर आया। मधु ने पुलिस को बताया कि लड़का रिश्ते में भांजा लगता है। वह कुछ दिन पहले घर आया था। थोड़ी देर बैठने के बाद चला गया।

पुलिस ने संदेह के आधार पर घमापुर लालमाटी में रहने वाले लड़के को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, तो उसने वारदात कबूल कर ली। नाबालिग ने बताया कि अपने दोस्त कृष के साथ मिलकर चोरी की थी।

Expensive hobby made him a thief in Jabalpur

चोरी के रुपयों से कार और आइफोन खरीदा

प्लान के मुताबिक डेढ़ लाख रुपए लड़के ने ले लिए, जबकि जेवर कृष के पास थे। चुराए गए सोने के जेवरात कृष ने घर पर छिपाकर रखे थे। पुलिस के मुताबिक लड़के ने चोरी को दो दिन बाद ही कार बाजार से एक लाख, 10 हजार रुपए में कार खरीदी। 30 हजार रुपए में आईफोन ले लिया। नाबालिग ने कार ट्रांसफर के लिए आरटीओ में आवेदन दिया था। कार को दोस्त के घर रख दिया। दूसरे लड़कों के पास आईफोन देखते, तो इच्छा होती थी।

जेवर, कार और आईफोन जब्त

पुलिस ने आरोपी के पास से सोने का हार, मंगलसूत्र, मगंलसूत्र का पैंडल, 8 गुरिया, एक जोड़ी सोने की झुमकी, सोने का झाला, कार व आईफोन बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *