रीवा में चिता की राख में तलाशे हत्या के सबूत: चावल से कंकड़ की तरह ढूंढी गोली की मेटर, चुंबक का भी लिया सहारा
रीवा। रीवा में शुक्रवार को किसी क्राइम मूवी जैसा सीन देखने को मिला। यहां एक शख्स की हत्या के सबूत उसकी चिता की राख में तलाशे गए। जिस तरह चावल में से कंकड़ चुनते हैं, उसी तरह राख में से युवक को लगी गोली तलाशने की कोशिश की गई। चुंबक का भी सहारा लिया गया। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही।
मामला रीवा के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जनकहाई गांव का है। यहां 3 और 4 जून की दरमियानी रात दो गुटों में हुए विवाद में राम शिरोमणि मांझी को गोली मार दी थी। युवक की हत्या के बाद पोस्टमार्टम में शरीर में फंसी गोली नहीं मिली थी।
विवाद के दौरान गोली मारकर हत्या
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि राम शिरोमणि मांझी का नाती गांव के ही पटेल परिवार के यहां ट्रैक्टर चलाता था। पटेल परिवार से रात में किसी बात पर विवाद हो गया। पटेल परिवार के लोगों ने राम के पोते से मारपीट कर दी। परिजन को सूचना मिली, तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद के बीच एक व्यक्ति ने फायर कर दिया। गोली राम शिरोमणि मांझी के सीने में लगी। पुलिस ने दिलीप पटेल और रिंकू पटेल और अनिल पटेल को गिरफ्तार किया है।
घटना के बाद 4 जून को आक्रोशित गांव वालों ने जवा थाने का घेराव किया था। पुलिस अफसराें के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
Evidence of murder was searched in the ashes of the funeral pyre in Rewa
गोली शरीर में अंदर फंस गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान भी डॉक्टरों को गोली नहीं मिली। तय किया गया कि अंतिम संस्कार के बाद चिता की राख में से गोली तलाश ली जाएगी। इसके बाद 4 जून को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अस्थियों और चिता की राख में तलाशी
7 जून यानी शुक्रवार काे पुलिस फिर श्मशानघाट पहुंची। यहां गांव वालों को परिजन की मदद से चिता की राख इकट्ठी करवाई। परिजन और गांव वाले राख में से गोली तलाशने में लग गए। इस दौरान बांस की टोकरी में राख भरकर पानी में डुबोया गया। इसके बाद उसमें भी चावल के कंकड़ की तरह मेटल तलाशने की कोशिश की गई। चुंबक की मदद से भी मेटल को ढूंढा गया, लेकिन गोली नहीं मिल सकी।
हालांकि पुलिस की विवेचना रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट में भी गोली लगने की मौत होना बताया गया है।
Evidence of murder was searched in the ashes of the funeral pyre in Rewa
एएसपी बोले- साक्ष्य प्रस्तुत करने में होगी दिक्कत
एएसपी विवेक लाल ने बताया कि अंतिम संस्कार वाली जगह पर दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। पीएम करने वाले डॉक्टर से भी बात करेंगे। साक्ष्य के लिए गोली के मेटल का मिलना जरूरी है। नहीं तो कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत करने पर दिक्कत होगी। कारण- कोर्ट सबूत ही मानता है।
Evidence of murder was searched in the ashes of the funeral pyre in Rewa