Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

छिंदवाड़ा में BEO ऑफिस में 1.32 करोड़ का गबन, बाबू ने पत्नी-बहन, दोस्तों-रिश्तेदारों के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर; मृत सहकर्मी को भी नहीं छोड़ा 

Embezzlement of Rs 1.32 crore in BEO office in Chhindwara, Babu transferred money to the accounts of wife, sister, friends and relatives; Didn't spare even the dead colleague, Chhindwara, Kalluram News, Today Updates, Fraud

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में जुन्नारदेव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऑफिस में 1 करोड़ 32 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। फाइनेंस डिपार्टमेंट (जबलपुर) टीम ने 10 दिन की जांच के बाद इसका खुलासा किया है। यह गड़बड़ी ऑफिस के तृतीय श्रेणी कर्मचारी लिपिक तौसीफ खान ने की है। 

उसने मृत और रिटायर कर्मचारियों का जीआईएस (समूह बीमा योजना) व पेंशन की राशि पत्नी, बहन, रिश्तेदारों, दोस्तों और खुद के बैंक खातों में डाल दी। आरोपी ने कोरोना में मृत कर्मचारी तक का पैसा नहीं छोड़ा। यह गड़बड़ी साल  2018 से अब तक हो रही थी। टीम ने बैंक, ट्रेजरी और सॉफ्टवेयर के रिकॉर्ड देखे, तब जाकर मामला खुला।

यह गड़बड़ी जुन्नारेदव के तत्कालीन ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) एमआई खान के कार्यकाल में हुई है। खान वर्तमान में अमरवाड़ा के बटकाखापा में टीचर हैं। 2020 में उन्हें तत्कालीन कलेक्टर सौरभ सुमन ने अतिथि शिक्षक की नियुक्ति में अनियमितता पर पद से हटा दिया था।

BJP के पूर्व मंत्री के बेटे ने युवक को पीटा

तत्कालीन बीईओ की लॉगिन आईडी इस्तेमाल हुई

बाबू तौसीफ ने इस गड़बड़ी को अंजाम देने के लिए एमआई खान की लॉगिन आईडी का इस्तेमाल किया है। जांच टीम का मानना है कि इसमें एमआई खान भी शामिल हो सकता है। ऐसे में दोनों पर एफआईआर होना तय है। फाइनेंस डिपार्टमेंट के अपर संचालक रोहित सिंह कौशल ने बताया कि शिकायत के बाद 21 बैंक खातों की जांच की, 12 में वित्तीय गड़बड़ी मिली। फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसे जबलपुर संभाग कमिश्नर और वित्तीय विभाग भोपाल मुख्यालय भेजा जाएगा। तौसीफ खान ने 31 लाख 30 हजार रुपए जमा कराए।

Embezzlement of Rs 1.32 crore in BEO office in Chhindwara

Embezzlement of Rs 1.32 crore in BEO office in Chhindwara, Babu transferred money to the accounts of wife, sister, friends and relatives; Didn't spare even the dead colleague, Chhindwara, Kalluram News, Today Updates, Fraud
टीम जांच के बाद रिपोर्ट भोपाल भेजेगी।

कोरोना में मृत साथ कर्मचारी को भी नहीं छोड़ा

बीईओ ऑफिस में पदस्थ पुरुषोत्तम विश्वकर्मा की कोविड में मौत हो गई थी। उनके नाम से शोएब खान के बैंक खाते में 1 लाख 82 हजार और इमरान खान के खाते में 1 लाख 37 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए।

किसके खाते में कितनी राशि ट्रांसफर 

  • शबीना (तौसीफ की पत्नी): 7 लाख रुपए
  • साहिबा (तौसीफ की बहन): 65000 रुपए
  • शोएब अहमद खान: 27 लाख रुपए
  • जिया अहमद खान: 24 लाख रुपए
  • फराज कुरैशी: 18 लाख रुपए
  • मोहसिन खान: 4 लाख रुपए
  • अजय कुमार अजय कुमार आम्रवंशी: 7 लाख रुपए
  • इमरान खान: 5 लाख रुपए
  • सोहेल खान: 4 लाख रुपए
  • इम्तियाज खान: 45 हजार रुपए
  • विकास धुर्वे: 33 हजार रुपए
  • मुकुल साहू: 30 हजार रुपए
  • रोहित धुर्वे: 23 हजार रुपए

धार में नर्सिंग छात्रा ने खुद का गला काटा

ट्रेजरी डिपार्टमेंट की कार्यप्रणाली पर सवाल

छिंदवाड़ा जिले में चार विकासखंडों में वित्तीय अनियमितता सामने आ चुकी है। मोहखेड़ और तामिया तीन विकासखंड में संबंधित बीईओ और भ्रष्ट बाबुओं के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। ऐसे में जिला कोषालय विभाग की भूमिका सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल, वित्तीय लेनदेन और बिलों का भुगतान जिला कोषालय (ट्रेजरी डिपार्टमेंट) के जरिए होता है। जुन्नारदेव में कोषालय विभाग की टीम पहले ही वित्तीय लेनदेन की जांच कर क्लीन चिट दे चुकी थी। 

One thought on “छिंदवाड़ा में BEO ऑफिस में 1.32 करोड़ का गबन, बाबू ने पत्नी-बहन, दोस्तों-रिश्तेदारों के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर; मृत सहकर्मी को भी नहीं छोड़ा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *