Wednesday, December 11, 2024
MP

खंडवा में बुजुर्ग दंपती का गला रेता, खेत में खटिया पर लहूलुहान मिले; साडू हिरासत में

खंडवा। खंडवा में बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामला पिपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम शालीढाणा का है। दोनों पति-पत्नी खेत पर सोने गए थे। बुधवार सुबह बेटा खेत पर पहुंचा, तो दोनों खटिया पर लहूलुहान हालत में मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शंकरलालल पिता सुखलाल (55) कोरकू तथा कालीबाई पति शंकरलाल (53) के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

टीआई हरिसिंह रावत के मुताबिक ग्राम कोटवार ने गांव में डबल मर्डर की सूचना दी थी। बुजुर्ग दंपती के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजन से पूछताछ की है। फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।

खेत पर बैंगन की खेती की रखवाली करते थे दोनों 

पुलिस के अनुसार शंकरलाल के परिवार में पति-पत्नी के अलावा तीन लड़के और एक लड़की है। उनके पास करीब 8 एकड़ जमीन है। गांव से सटे खेत में बैंगन की खेती है। इसकी रखवाली के लिए दोनों पति-पत्नी खेत पर ही रहते थे। सिर्फ खाना खाने घर आया करते थे। मंगलवार शाम को भी उन्होंने भोजन किया। खेत के लिए निकल गए। जब बुधवार सुबह बेटा उमेश खेत पर खाद का छिड़काव करने गया और मां-बाप को आवाज दी तो उन्होंने अनसुना कर दिया। बेटे ने खटिया के पास जाकर देखा, तो खून से सनी जमीन देखकर घबरा गया। शॉल उठाई तो मां-बाप लहूलुहान थे।

8 दिन पहले साड़ू ने धमकाया था

पुलिस के अनुसार शंकरलाल के साडू की बेटी उन्हीं के घर पर रहती है। साडू आए दिन बेटी से मारपीट करता था, इसलिए वो उसे अपने घर ले आए थे। आठ दिन पहले गुजरीखेड़ा गांव का रहने वाला साडू आया था। उसने बेटी को घर ले जाने की कहा, तो शंकरलाल और उसके परिवार ने मना कर दिया। इस पर साडू ने जान से मारने की धमकी दी। कहा था कि तुम्हे देख लूंगा। सबको मार डालूंगा। शंका के आधार पर साडू को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *