Tuesday, December 10, 2024
MPCRIME

बेटी से रेप किया, हत्या कर हाथ-पैर बांधे और कुएं में फेंका शव 

Eight Year Old Daughter Raped And Murdered In Guna
रविवार को पोस्टामर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

गुना। गुना में आठ साल की बच्ची को उसके ही पिता ने बेरहमी से मार डाला। आरोपी ने बच्ची के साथ पहले रेप किया। इसके बाद तौलिया से हाथ-पैर बांधकर कुएं में फेंक दिया। पता चला है कि आरोपी जन्म से ही बच्ची से नफरत करता था। चांचौड़ा पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

चांचौड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को बच्ची का शव कुएं में मिला था। बच्ची का एक हाथ और पैर पत्थर से बंधा था। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजन को सौंप कर जांच शुरू कर दी। रविवार सुबह शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Eight Year Old Daughter Raped And Murdered In Guna

तीन दिन से तलाश रहे थे बच्ची को

बुधवार को आठ साल की बच्ची लापता हो गई थी। परिवारवालों ने थाने में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई। गांव वालों ने आशंका जताई थी कि बच्ची गांव से गुजरे नाले में गिर गई है। तेज बहाव में बह गई। इसके बाद पुलिस ने SDERF की टीम को बुलाया। तीन दिन से उसकी तलाश की जा रही थी।

जांच में सहयोग नहीं करने पर हुआ शक

चांचौड़ा थाना प्रभारी मचल सिंह मंडलीय ने बताया कि बच्ची के लापता होने के बाद से ही उसके पिता पर शक था। कारण- वह दिनभर घर पर ही रहता था। बच्ची के दादा ने ही सारी कार्रवाई की। पिता ने जांच के दौरान सहयोग भी नहीं किया। गांव वालों से पूछताछ में किसी ने भी उसके प्रति पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं दिया। पूछताछ में पता चला कि आखिरी बार बच्ची को पिता के साथ ही देखा गया था।

Eight Year Old Daughter Raped And Murdered In Guna

आरोपी ने पूछताछ में कबूला जुर्म

टीआई ने बताया कि सुबह बच्ची का अंतिम संस्कार होते ही आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती करने पर वारदात कबूल कर ली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पहले तौलिया से बच्ची का एक हाथ और पैर बांधा। इसके बाद उसे कुएं में फेंक दिया। इससे पहले, खेत पर ले जाकर रेप भी किया था। आरोपी ने बताया कि वह लड़का चाहता था। इस कारण जन्म के बाद से ही बच्ची से नफरत करता था।

Eight Year Old Daughter Raped And Murdered In Guna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *