Friday, November 15, 2024
MPNation

घने कोहरे के कारण सागर में 4 वाहन, गुना में 7 ट्रक टकराए, दो घायल; शिवपुरी में ट्रक ने दंपती को कुचला

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई शहरों में रविवार सुबह घना कोहरा रहा। यह घना कोहरा हादसों की वजह बन रहा है। कोहरे के कारण सागर, ग्वालियर, गुना और शिवपुरी में सड़क हादसा हुआ। सागर में नेशनल हाईवे-44 पर एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोग घायल हैं। गुना में 7 ट्रक टकरा गए। शिवपुरी में रविवार सुबह कोहरे के कारण ट्रक ने दंपती को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Due to dense fog, 4 vehicles collided in Sagar, 7 trucks collided in Guna, two injured; Truck crushes couple in Shivpuri, accident, shivpuri, sagar, guna, kalluram news, MP mausam update, today weather
गुना में 7 ट्रक घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गए।

शनिवार रात ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। पचमढ़ी में तापमान 8.6 डिग्री रहा। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एक्टिविटी और हवा का रुख बदलने से रात और दिन का पारा 2 से 8 डिग्री तक चढ़ा है। हालांकि, सर्द हवाओं से धूप की तपिश फीकी है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। 26 दिसंबर से ही ठंड फिर असर दिखाएगी। मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर है, लेकिन बादल काफी ऊंचाई पर हैं। इस कारण बारिश के आसार नहीं हैं।

Due to dense fog, 4 vehicles collided in Sagar, 7 trucks collided in Guna, two injured; Truck crushes couple in Shivpuri, accident, shivpuri, sagar, guna, kalluram news, MP mausam update, today weather
तस्वीर भिंड की है। यहां जानवर भी अलाव तापते नजर आए।

भोपाल से आगरा जाने वाली फ्लाइट कैंसिल

भोपाल से आगरा जाने वाली फ्लाइट घने कोहरे के कारण रविवार सुबह कैंसिल हो गई। सूचना यात्रियों को राजाभोज एयरपोर्ट जाने के बाद मिली, जिससे 51 यात्रियों को परेशान होना पड़ा। आगरा में मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट रद्द कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *