Sunday, July 27, 2025
MPUtility

DRM ने किया रानी कमलापति-बीना रेल खंड का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

DRM inspected Rani Kamalapati-Bina railway section, gave guidelines, bina, sagar, kalluram news, railway station bina
डीआरएम ने बीना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

बीना। मण्डल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने शनिवार को भोपाल-बीना रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई, सम्बद्ध उपकरण व सिग्नल प्रणाली की कार्य क्षमता को परखा। उन्होंने सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। 

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए जा रहे सांची, विदिशा, गंजबासौदा स्टेशन का निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही, स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, विकास कार्यों व रेल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। 

लोको पायलटों की सुविधा व उनकी ड्यूटी के घंटे कम करने के लिए विदिशा स्टेशन पर नवनिर्मित एकीकृत क्रू रनिंग रूम का उद्घाटन किया।

  बीना स्टेशन पर पहुंचकर डीआरएम ने स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों, स्टेशन की साफ सफाई, सर्कुलेटिंग एरिया, रनिंग रूम में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। 

    निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (उत्तर) नरेंद्र सिंह लोधी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) संजय तिवारी सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *