Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

सागर में बिना ड्राइवर की कार ने सफाईकर्मी को कुचला, हिट एंड रन कानून की ट्रेनिंग छोड़ रेस्टोरेंट पहुंचे थे TI, ढलान पर आगे बढ़ी गाड़ी 

Driverless car crushed a sanitation worker in Sagar, left the restaurant for Hit and Run Law training, TI was here, big car ahead on the slope, Kalluram News, Today Updates, Crime, Sagar News
दोनों थानेदार गाड़ी छोड़कर रेस्त्रां गए थे। कार ने सफाईकर्मी को कुचल दिया।

सागर। सागर में बिना ड्राइवर की स्कॉर्पियो ने ढलान पर आगे बढ़कर सफाई कर्मचारी को कुचल दिया। कर्मचारी को हाथ-पैर और पेट में चोट आई है। गाड़ी देवरी थाना प्रभारी की है। वे हिट एंड रन की ट्रेनिंग छोड़कर रेस्टोरेंट पहुंचे थे। गाड़ी पार्क करने के दौरान ड्राइवर हैंडब्रेक लगाना भूल गया था। घटना शनिवार शाम सिविल लाइन इलाके में राजघाट रोड की है।

मामले में रविवार को एसपी ने देवरी और महिला थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। दोनों राजघाट रोड स्थित रेस्टोरेंट एंड बार में खाना खाने गए थे। हादसे के समय का होटल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

थाना प्रभारियों के नशे में होने के सवाल पर एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

Driverless car crushed a sanitation worker in Sagar

ट्रेनिंग में न जाकर, होटल पहुंचे थानेदार

1 जुलाई से लागू होने जा रहे हिट एंड रन समेत नए कानून की जिला मुख्यालय में ट्रेनिंग चल रही है। 25 मई को देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाने के प्रभारी आनंद सिंह ट्रेनिंग में नहीं पहुंचे। शाम 6 बजे उनकी स्कॉर्पियो से एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को मिली।

बताया जा रहा है कि दोनों राजघाट रोड पर स्थित रेस्टोरेंट एंड बार में पहुंचे। वहां से लौटते समय महिला थाना प्रभारी स्कॉर्पियो में आकर बैठ गए। ड्राइवर देवरी थाना प्रभारी को बुलाने अंदर चला गया। इस दौरान ड्राइवर हैंडब्रेक लगाए बिना ही स्कॉर्पियो से उतर गया। ढलान पर खड़ी स्कॉर्पियो धीरे-धीरे आगे बढ़ गई। गाड़ी ने रोड किनारे सफाई कर रहे जैसीनगर के 25 वर्षीय प्रदीप वाल्मीकि को टक्कर मार दी। प्रदीप होटल का सफाई कर्मचारी है।

Driverless car crushed a sanitation worker in Sagar, left the restaurant for Hit and Run Law training, TI was here, big car ahead on the slope, Kalluram News, Today Updates, Crime, Sagar News
देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे (लेफ्ट) व महिला थाने के प्रभारी आनंद सिंह (राइट) को सस्पेंड कर दिया गया है।

दो थाना प्रभारी निलंबित

एसपी अभिषेक तिवारी ने दोनाें थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने आदेश में कहा है कि सिविल लाइन थाना प्रभारी ने सूचना दी थी। इसमें बताया गया कि महिला थाने के प्रभारी आनंद सिंह आजाद और देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे 25 मई को जिला मुख्यालय में निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे। शाम को नशे की हालत में सिविल लाइन क्षेत्र में एक्सीडेंट किया।

जिस समय कार ढलान से उतरी उसमें ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर आनंद सिंह भी बैठे थे, लेकिन वे कार को संभालने की स्थिति में नहीं थे।

Driverless car crushed a sanitation worker in Sagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *