मोमोज खाने के शौकीन हैं, देखिए पैरों से कैसे गूंथ रहा आटा, दुकान संचालक दो भाई पकड़े

जबलपुर (वाजिद खान)। अगर आप भी मोमोज के शौकीन हैं। बाजार में बिकने वाले मोमोज को चाव से खाते हैं, तो खबर आपके लिए है। जबलपुर में दुकान संचालक ने मोमोज बनाने के लिए पैरों से मैदा गूंथी। इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो बरगी क्षेत्र का बताया जा रहा है। शुक्रवार को लोगों ने सरपंच के साथ दुकान संचालक के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने मोमोज दुकान संचालक और उसके भाई को पकड़ा है।
नंगे पैर पैरों से गूंथता रहा मैदा
वीडियो में दिख रहा है कि मोमोज दुकान संचालक नंगे पैर है। वह बड़े से पतेले में मोमोज के लिए आटा तैयार कर रहा है। इस दौरान वह पतेले में उतर जाता है। पैरों से आटा गूंथता है। फिर बाहर निकलता है। हाथों से आटा पलटता है। फिर से पतेले में उतरकर पैरों से गूंथता है। इसका किसी ने वीडियो बना लिया।
Dough Kneaded With Feet To Make Momos In Jabalpur
उपतहसील ऑफिस के सामने है दुकान
आरोपी राजकुमार गोस्वामी है। वह बरगी में उपतहसील ऑफिस के सामने खाटू श्याम नाम से मोमोज की दुकान चलाता है। यहां बड़ी संख्या में लोग मोमोज खाने आते हैं। राजकुमार करीब चार साल से अपने भाई सचिन गोस्वामी के साथ किराए से कमरा लेकर रह रहा है।
राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले हैं आरोपी
ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी बरगी ने आरोपियों को चिह्नित कर लिया। दोनों राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले हैं। दोनों मोमोज बनाने का काम करते थे। हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
Dough Kneaded With Feet To Make Momos In Jabalpur