Friday, December 13, 2024
MPNation

भोपाल में डॉग ट्रेनर ने कुत्ते को फंदे पर लटकाया, तड़पने के बाद दम तोड़ा; 3 के खिलाफ केस 

भोपाल। भोपाल में डॉग ट्रेनर ने पालतू कुत्ते को फंदे पर लटका कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। काफी देर तक  तड़पने के बाद कुत्ते ने दम तोड़ दिया। घटना 9 अक्टूबर की है। इसका वीडियो अब सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने ट्रेनर समेत तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल ये सामने नहीं आया है कि ट्रेनर ने ऐसा क्यों किया।

मिसरोद पुलिस ने बताया- शराब कारोबारी निखिल जायसवाल शाजापुर जिले के ​कालापीपल में रहते हैं। 1 मई 2023 को उन्होंने अपना पालतू कुत्ता (पाकिस्तानी बुली डॉग ब्रीड) भोपाल के सहारा स्टेट 11 मील स्थित डॉग ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए दिया था। सेंटर को रवि कुशवाहा चलाता है, जबकि नेहा और तरुण कर्मचारी हैं। निखिल ने 13 हजार रुपए महीने फीस भी दी थी। 

‘FIR में लिखा- इन्होंने कुत्ते की हत्या की

12 अक्टूबर को डॉग मालिक निखिल जायसवाल ने मिसरोद थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया- मैं शाजापुर जिले के कालापीपल मंडी का रहने वाला हूं 1 मई 2023 को अपना पालतू डॉग पाकिस्तानी बुली (आलसेशियन डॉग) मिसरोद इलाके की सहारा स्टेट कॉलोनी में संचालित अल्फा डॉग ट्रेनिंग एंड बोर्डिंग सेंटर में दिया था। 4 महीने की ट्रेनिंग 23 सितंबर को पूरी होना थी। मैंने 14 सितंबर को सेंटर पर फोन लगाकर कहा कि मैं डॉग को लेने आ रहा हूं।

इस पर रवि ने मना कर दिया। उसने कहा कि इसे मेरे पास ही रहने दो, मैं फ्री ट्रेनिंग दूंगा। इसके बाद 6 अक्टूबर को रवि का फोन आया। कहा- डॉग को सांस नहीं आ रही है। हम सीपीआर दे रहे हैं। मैंने अस्पताल ले जाने के लिए कहा, तो वे नहीं ले गए।

Dog trainer hanged dog in Bhopal, died in agony in bhopal; Case against 3, Dog murder, bhopal updates, MP news, kalluram news, today updates, bhopal updates, dog trainer murderd dog
डॉग ट्रेनर ने कुत्ते को गेट से लटका दिया।

मैं 9 अक्टूबर को शाम 4 बजे सेंटर पहुंचा। तब तक डॉग की मौत हो चुकी थी। मैंने सेंटर से रिकॉर्डिंग दिखाने का कहा ,तो उन्होंने मुझे 3 घंटे तक बिठाकर रखा। कहा- रिकॉर्डिंग डाउनलोड नहीं हो रही। उन्होंने रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी। इस दौरान रवि के हाथ पैर कांप रहे थे। मैंने अपने डॉग सुल्तान के पोस्टमार्टम की बात कही। रवि ने कहा कि सरकारी अस्पताल में बात हो गई है, वहां चले जाओ। वहां गया तो पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया। परेशान होकर डॉग का अंतिम संस्कार कर दिया।

निखिल ने बताया कि सुल्तान मेरे परिवार का सदस्य था। उस पर 12 से 15 लाख रुपए खर्च हो चुका था। उसकी मौत से परिवार के सदस्यों को मानसिक आघात पहुंचा है।

(जैसा एफआईआर में लिखा)

सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते को फंदे पर लटकाते दिखे

शिकायत के बाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंची। पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए। इसमें दिख रहा है कि 9 अक्टूबर की दोपहर 1:38 मिनट पर नेहा डॉग को गेट पर लटका रही है। इसके बाद रवि और तरुण पहुंचे। उन्होंने फंदा बनाकर डॉग के गले में डाल दिया।

तीनों ने डॉग को मौत होने तक लटकाकर रख। फुटेज देखने के बाद पुलिस ने रवि, तरुण और नेहा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिसरोद थाने के प्रभारी रत्न सिंह परमार ने बताया कि फिलहाल तीनों आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। जिन धाराओं में प्रकरण दर्ज है, वह थाने से जमानती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *