झेलम एक्सप्रेस में दिव्यांग महिला को गार्ड ने थप्पड़ मारा, RPF-GRP ने कोच से उतारा
नर्मदापुरम। पुणे से चलकर जम्मूतवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में शर्मशार करने वाला मामला सामने आया। गुरुवार सुबह यहां दिव्यांग महिला यात्री को गार्ड ने मामूली बात पर थप्पड़ मारे। उसके गिरेबां पर हाथ डाला। यही नहीं, इटारसी रेलवे स्टेशन पर गार्ड ने RPF-GRP को सूचना देकर महिला को बेटी, पति के साथ उतरा दिया गया।
महिला ने जीआरपी और आरपीएफ अफसरों पर भी आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब इसकी शिकायत ऑन ड्यूटी जीआरपी, आरपीएफ अफसरों से की, तो उन्होंने भी गलत व्यवहार किया। इसके बाद बिना कार्रवाई के महिला यात्री और उसके पति को दिल्ली जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस से जाने के लिए कह दिया गया। घटनाक्रम गुरुवार सुबह करीब 8.15 बजे इटारसी जंक्शन के प्लेटफाॅर्म पर हुआ।
दिव्यांग कोच में जनरल यात्री को बैठाने के लिए गेट खुलवाने का बनाया दवाब
महिला यात्री का नाम मनीषा है। वह पैर से दिव्यांग है। मनीषा ने बताया कि वह बेटी और पति के साथ पुणे से लुधियाना जाने के लिए बुधवार शाम दिव्यांग कोच में बैठी थी। दिव्यांग कोच में तीन-चार दिव्यांग यात्री थे। इटारसी आने के एक स्टेशन पहले बानापुरा में दिव्यांग कोच में जनरल यात्री को बैठाने के लिए गार्ड ने आकर खुलवाने का दवाब बनाया। नहीं खोलने पर बाहर से बहस की। फिर खिड़की से अंदर हाथ डालकर मुझे थप्पड़ मारा। मेरे गिरेबां पर हाथ डाला। इटारसी पहुंचने पर आरपीएफ की महिला एसआई पिंकी झारिया, जीआरपी से एएसआई अनिता दास स्टाफ के साथ प्लेटफॉर्म पर पहुंचे।
महिला का आरोप है कि गार्ड ने तीनों को दिव्यांग कोच से उतार प्लेटफाॅर्म पर खड़े कर दिया। महिला ने बताया कि जीआरपी आरपीएफ ने हमारी सुनने, कार्रवाई के बजाय मुझे ही उल्टा कहा कि तुम इतनी तेज आवाज में बोल रहे, तो कोच में कितना विवाद किए होंगे। मुझे कहा कि तुम लिखकर दो थप्पड़ नहीं मारा, केवल बहस हुई। कोच में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने भी कहा कि गार्ड जबरजस्ती जनरल यात्री को बैठाने के लिए कोच खोलने का बोल रहे थे।
पहले गार्ड ने थप्पड़ मारा। उसके बाद महिला गुस्सा हुई। इधर, गार्ड की सूचना पर आरपीएफ जीआरपी पहुंची थी। ऐसी शिकायत थी कि महिला यात्री ने गार्ड को मारा है। इस मामले में आरपीएफ की एसआई से पिंकी झारिया से बात की, लेकिन उन्होंने कहा कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हूं। आप वरिष्ठ अधिकारी से पूछें।
प्लेटफाॅर्म पर परेशान हो रही दिव्यांग महिला व मासूम बच्ची
विवाद के चलते दिव्यांग महिला, बच्ची व पति को उतार दिया गया। उनकी तरफ से गार्ड के खिलाफ कार्रवाई के बजाय आरपीएफ, जीआरपी ने उन्हें 6 घंटे बाद आने वाली दक्षिण एक्सप्रेस से जाने का कह दिया।