Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

नतीजों के पहले दिग्विजय का दावा- कांग्रेस पार्टी 130 सीट जीतेंगे, अब गद्दार भी नहीं है, PCC के बाहर जीत का पोस्टर

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। काउंटिंग से एक दिन पहले शनिवार को भाजपा-कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘मुझे एग्जिट पोल से मतलब नहीं, मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है। कल लंबी चर्चा करेंगे। आज कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है।’ वहीं, इंदौर विधायक संजय शुक्ला ने कहा- जीत के बाद सभी को भोपाल बुलाया है।

निर्दलीय प्रत्याशियों से बात के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इसकी आवश्यकता नहीं है।’ बाड़ेबंदी पर बोले- ‘भाजपा के पास इतनी सीट हैं, तो क्यों नाटक कर रही है, इससे बात करो, उससे बात करो।’

दिग्विजय बोले- भाजपा व्यवसाय करती है
भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं। हम 130 से ज्यादा सीट जीतेंगे। भाजपा व्यवसाय करती है, राजनीति थोड़ी करती है। अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा, इसलिए कोई गद्दार नहीं है।

संजय शुक्ला बोले- इस बार कांग्रेस की सरकार
विधानसभा इंदौर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि जीतने के बाद पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को भोपाल आने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस को तोड़फोड़ का डर नहीं है। सभी लोग भोपाल में ही जुटेंगे। इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है, 140 सीट आएंगी। उन्होंने प्रशासन को घेरते हुए कहा, इंदौर में मतगणना स्थल पर मेरे लोगों के प्रवेश के लिए पास बनाने की कोशिश की, तो तीन दिन बाद बनाए गए।

PCC के बाहर लगे पोस्टर

शनिवार दोपहर भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय (PCC) के बाहर कांग्रेस की जीत का पोस्टर लगा दिखा। पोस्टर में लिखा है- जनता का देने साथ, फिर आ रहे हैं कमलनाथ। कमलनाथ की गुलदस्ता थामे तस्वीर है। यह पोस्टर कांग्रेस प्रवक्ता और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज की ओर से लगवाया गया है।

कमलनाथ के बंगले पर चल रही बैठकें
कमलनाथ के बंगले पर मतगणना के एक दिन पहले शनिवार सुबह से बैठकों का दौर जारी है। इसमें बहुमत की स्थिति बनने के बाद के हालात को लेकर मंथन किया गया। बहुमत के साथ सरकार बनने को लेकर जश्न और आतिशबाजी की तैयारी पीसीसी दफ्तर व कमलनाथ के बंगले पर की जा रही है।

गुना में चारों सीट जीतने का दावा

Digvijay's claim before the results - Congress party will win 130 seats, now it is not even a traitor, victory poster outside PCC, Mp election 2023, Mp election, Mp news, political news, kalluram news
गुना में बालाजी मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

गुना जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार सुबह हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। स्थानीय उदासी आश्रम स्थित बालाजी सरकार के मंदिर में पूजा-अर्चना की। दावा किया कि प्रदेश में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बन रही है। जिले की भी चारों सीटें कांग्रेस जीत रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरह भगवान राम ने पाप का नाश किया था, उसी तरह बालाजी सरकार से भाजपा सरकार के द्वारा किए गए पापों का नाश करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *