तेज रफ्तार कार की छत पर बैठकर किया था स्टंट, अब कान पकड़कर माफी मांगी
उज्जैन। उज्जैन में चलती कार पर स्टंट करने वाले चार युवकों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे कान पकड़कर माफी भी मंगवाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में दो युवक कार के ऊपर बैठकर हुड़दंग करते दिख रहे हैं। एक युवक गेट खोलकर स्टंट करता दिख रहा था। एक अन्य युवक कार ड्राइव कर रहा था।
युवक इंदौर रोड पर कार को तेज रफ्तार में दौड़ा रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस ने कार का नंबर ट्रैस किया। जांच के बाद कार मालिक का पता चल गया। पुलिस कार मालिक निहाल सिंह, उसके भाई रतन सिंह और दो अन्य युवकों को पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है। पुलिस के सामने चारों इस हरकत के लिए कान पकड़कर माफी मांगने लगे।

यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार ने बताया कि चारों युवक शाजापुर के रहने वाले हैं। इंदौर में रहकर काम करते हैं। निहाल और रतन को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने 2000 हजार का जुर्माना लगाया है।