महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले- राहुल न सावरकर बन सकते हैं और न गांधी
नागपुर। महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल न तो सावरकर बन सकते हैं और न ही गांधी। फडणवीस ने राहुल द्वारा सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया है।
दरअसल, संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल ने कहा था- मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी माफी नहीं मांगते। फडणवीस ने कहा कि सावरकर बनने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है।
बता दें कि भाजपा की ओर से महाराष्ट्र के हर जिले में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा मंगलवार को नागपुर में थी। इसमें केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। गडकरी ने भी राहुल पर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाया।
फडणवीस बोले- एक रात टॉयलेट के कमरे में गुजार कर देखें
यात्रा में फडणवीस ने कहा-राहुल गांधी कहते हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे, वह सावरकर नहीं हैं। अंडमान जेल में उन्हें हमारे टॉयलेट जितने बड़े कमरे में ही रखा गया था। पूरा अंधेरा था। वे वहीं नित्य कर्म करने को मजबूर थे। राहुल गांधी, एक रात के लिए उस कमरे में रहने की कोशिश करो। हम आपके लिए एसी लगवा देंगे, लेकिन आप नहीं रह पाएंगे।
गडकरी ने जताया राहुल का आभार
यात्रा में नितिन गडकरी ने कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया है। वीर सावरकर का अपमान करने से उनका कद छोटा नहीं हुआ, बल्कि उन्हें घर-घर ले जाने का अवसर मिला। हम राहुल गांधी के आभारी हैं कि उन्होंने हमें सच्चाई और सावरकर को घर-घर तक पहुंचाने का मौका दिया। इसे जारी रखना चाहिए।
उद्धव ठाकरे पर भी बोला हमला
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला। फडणवीस ने कहा कि मैं फड़तूस नहीं, बल्कि कारतूस हूं। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने ठाणे में पार्टी की महिलाओं पर हुए हमले को लेकर शिंदे गुट पर हमला किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए गुंडा और देवेंद्र फडणवीस के लिए फड़तूस (बेकार) जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद फडणवीस ने जवाब दिया। उन्होंने फिल्म पुष्पा के डायलॉग में कहा- मैं फड़तूस नहीं कारतूस हूं। झुकेगा नहीं साला, घुसेगा।
दो अप्रैल से महाराष्ट्र से शुरू हुई ये यात्रा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 2 अप्रैल को ठाणे से वीर सावरकर गौरव यात्रा की शुरुआत की थी। इस यात्रा में शामिल लोग ‘मैं सावरकर हूं’ लिखी भगवा टोपियां पहने हुए थे। दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी। इसी के बाद सीएम शिंदे ने सावरकर गौरव यात्रा निकालने की घोषणा की थी।