Tuesday, December 10, 2024
MPUtility

ग्वालियर-चंबल संभाग में घना कोहरा, कई जिलों में दो दिन हल्की हो सकती है बारिश 

Dense fog in Gwalior-Chambal division, light rain may occur for two days in many districts, MP weather updates, today mausam, kalluram news, MP news, weather updates

भोपाल। साल 2023 के आखिरी दिन रविवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में घना कोहरा रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी से कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। भोपाल में 1 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे पहले शनिवार-रविवार को दतिया, नौगांव और खजुराहो सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में भी बूंदाबांदी होने का अनुमान है। 4 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं। इसके बाद कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो सकती है।

ग्वालियर-चंबल संभाग में कोहरा

ग्वालियर-चंबल संभाग पिछले एक सप्ताह से घने कोहरे के आगोश में है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही भोपाल, रीवा, सतना, मऊगंज, सीहोर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में मध्यम से घना कोहरा रहेगा। यहां विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रहने का अनुमान है।

ग्वालियर में 18.3 डिग्री रहा तापमान

बड़े शहरों की बात करें तो शनिवार को ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 27.9 डिग्री, इंदौर में 28.9 डिग्री, जबलपुर में 24.8 डिग्री और उज्जैन में पारा 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन शहरों में इतना पारा (अधिकतम तापमान 30 दिसंबर, न्यूनतम तापमान 30-31 दिसंबर का)

शहर अधिकतम (डिग्री सेल्सियस) न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस)
बैतूल 26.5 13.5
भोपाल 27.9 15.4
दतिया 12.7 7.6
धार 27.2 15.2
गुना 25.0 10.0
ग्वालियर 18.3 10.3
नर्मदापुरम 29.1 16.2
इंदौर 28.9 17.1
खंडवा 30.1 12.0
खरगोन 30.2 11.0
पचमढ़ी 23.0 9.2
रायसेन 25.2 11.1
रतलाम 29.2 12.6
उज्जैन 28.8 14.4
छिंदवाड़ा 26.3 11.4
दमोह 23.4 10.5
जबलपुर 24.8 10.8
खजुराहो 13.4 8.0
मंडला 27.6 11.0
नरसिंहपुर 24.0 13.0
नौगांव 16.2 7.9
रीवा 22.4 8.5
सागर 26.0 13.0
सतना 19.2 9.4
सिवनी 26.4 13.2
सीधी 20.8 11.0
टीकमगढ़ 20.0 10.0
उमरिया 25.6 11.8
मलांजखंड 23.5 11.1

खजुराहो, नौगांव, सतना में 20 डिग्री से कम टेम्प्रेचर

शनिवार को प्रदेश में सबसे ठंडा खजुराहो रहा। नौगांव और सतना में अधिकतम 20 डिग्री से कम तापमान रहा। टीकमगढ़, सीधी, रीवा, पचमढ़ी, दमोह, मलाजखंड, नरसिंहपुर में अधिकतम टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। वहीं, गुना, रायसेन, उमरिया, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, शाजापुर, धार, मंडला में अधिकतम पारा 28 डिग्री से कम दर्ज किया गया। खंडवा और खरगोन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *