Tuesday, December 10, 2024
MPUtility

भोपाल समेत 30 जिलों में घना कोहरा, छिंदवाड़ा में बारिश; ग्वालियर में जॉगिग करते से युवक की मौत

Dense fog in 30 districts including Bhopal, rain in Chhindwara; Youth dies while jogging in Gwalior, IMD alert rain in MP, kalluram news, weather updates, heavy winter in MP, today weather updates
भोपाल में शनिवार को घना कोहरा रहा।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 30 जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा। छिंदवाड़ा में सुबह चार बजे तेज बारिश हुई। ग्वालियर में जॉगिंग करते समय एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 दिन कड़ाके की ठंड, कोहरा और बारिश से राहत के आसार नहीं हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने 11 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। हरियाणा के ऊपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से प्रदेश में भी मौसम सर्द रहेगा।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में अभी भी सिस्टम एक्टिव है, जो अगले दो से तीन रहेगा। दूसरी ओर, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) हरियाणा के ऊपर एक्टिव है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में भी मौसम सर्द रहेगा।

Dense fog in 30 districts including Bhopal, rain in Chhindwara; Youth dies while jogging in Gwalior, IMD alert rain in MP, kalluram news, weather updates, heavy winter in MP, today weather updates
छिंदवाड़ा में शनिवार सुबह बारिश हुई।

शिमला जैसा ठंडा ग्वालियर; जॉगिंग करते-करते गिरा युवक, मौत
ग्वालियर के एयरपोर्ट रोड महाराजपुरा में शनिवार को जॉगिंग करते-करते एक युवक अचानक गिर गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक को कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।
ग्वालियर इन दिनों शिमला से भी ज्यादा ठंडा है। शुक्रवार को यहां दिन का तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शिमला में यह 17 डिग्री रहा। शुक्रवार रात भी 10.2 डिग्री तापमान के साथ ग्वालियर मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा रहा।

आगर में कोहरे के कारण कार-ट्रक की टक्कर, दो की मौत

आगर मालवा जिले में हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। घटना सोयत और सुसनेर के बीच खजुरी गांव के पास शुक्रवार देर रात की है। कार सवार मृतक नरेंद्र राजपूत और अतुल ठेकेदार इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कार में मौजूद वीरेंद्र राजपूत को घायल हालत में सुसनेर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वीरेंद्र हरदा के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह कोहरा और गाड़ियों की तेज रफ्तार हो सकती है।

आज इन जिलों में बारिश का अनुमान

रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल संभाग के साथ दमोह, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, बैतूल में बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *