दीपनाखेड़ा को तहसील बनाने की मांग, 8 सरपंचों ने की बैठक

सिरोंज (रवि रघुवंशी।)। विदिशा जिले में सिरोंज तहसील के तहत ग्राम दीपनाखेड़ा को तहसील बनाओ अभियान के लिए रविवार को बैठक हुई। इसमें पंचायतों के 8 सरपंच व उनके प्रीतिनिधि शामिल हुए। इसके अलावा, क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे। जो सरपंच शामिल नहीं हो सके, उनसे फोन पर सहमति प्रदान की है। आसपास की 15 पंचायतों के प्रीतिनिधियों ने दीपनाखेड़ा को तहसील बनाए जाने की सहमति प्रदान की।
बैठक में तय हुआ कि मंगलवार को विदिशा कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
Demand to make Deepnakheda a tehsil
मंगलवार को विदिशा में करीब 15 पंचायतों के वर्तमान सरपंच, पूर्व सरपंच, जनपद सदस्य, पूर्व जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवम् क्षेत्रवासियो के द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा।
समिति बनाने की सहमति भी बनी, जिसमें प्रत्येक गांव से सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया।
Demand to make Deepnakheda a tehsil