Monday, December 9, 2024
MPUtility

MP में दिसंबर महीने की शुरुआत बारिश से, 15 के बाद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर में बढ़ेगी ठंड

भोपाल। मध्यप्रदेश में दिसंबर महीने की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। शुक्रवार सुबह भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और खंडवा में बारिश हुई। इस कारण सर्दी भी बढ़ गई। वैसे, इस महीने में ठंड के साथ बारिश और गर्मी का ट्रेंड है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अबकी बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), चक्रवात और ट्रफ लाइन एक्टिव है, जिससे बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है।

IMD भोपाल के वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 8-9 दिसंबर तक प्रदेश में बादल-हल्की बारिश होगी, जबकि दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ठंड का असर भी बढ़ जाएगा। दिसंबर में ग्वालियर, चंबल और पचमढ़ी ज्यादा ठंडे रहेंगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश में भी रात के टेम्प्रेचर में गिरावट होगी।

इंदौर में आज फिर बारिश
इंदौर में दो दिन शुक्रवार को कोहरे से राहत मिली है। इसके साथ ही धूप भी खिली थी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को इंदौर-उज्जैन संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार जताए हैं। इसके पूर्व गुरुवार को दिन का तापमान 25 डिग्री और रात का तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

December starts with rain in MP, cold will increase in Bhopal, Indore, Gwalior-Jabalpur after 15th, weather updates, MP weather updates, MP today, today news, MP news, kalluram news
खंडवा में भी शुक्रवार को बारिश हुई।

24 घंटे में सबसे ज्यादा नरसिंहपुर में डेढ़ इंच बारिश
पिछले 24 घंटे में नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच, जबकि नर्मदापुरम के पचमढ़ी और खंडवा में करीब एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा सीधी में 0.8, दमोह में 0.7, बैतूल में 0.7, जबलपुर में 0.6, नर्मदापुरम में 0.4, टीकमगढ़ में 0.36, सतना में 0.3, नौगांव में 0.3, खजुराहो में 0.3, उमरिया में 0.3, रीवा में 0.2, शिवपुरी में 0.2, रतलाम में 0.2 और भोपाल में 0.2 इंच बारिश हुई।

दिसंबर में कैसा रहेगा वेदर
मौसम वैज्ञानिक हुसैन ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत बारिश के साथ होगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से प्रदेशभर में मौसम ठंडा रहेगा। वहीं, पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश होगी। दिसंबर में मौसम का ट्रेंड देखें, तो दिसंबर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस स्ट्रॉन्ग आते हैं। वहीं, उत्तरी हवाएं आने से दिन-रात के तापमान में गिरावट होती है। अनुमान के अनुसार इस बार दिन-रात के तापमान नॉर्मल ही बने रहेंगे, लेकिन यदि उत्तरी भारत यानी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होती है, तो टेम्प्रेचर लुढ़क भी सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *