Friday, November 15, 2024
MPPoliticsUtility

सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया, 42% से बढ़कर 46% हुआ; मार्च की सैलरी में मिलेगा लाभ

Dearness allowance of government employees increased by 4%, from 42% to 46%; You will get benefit in March salary, Madhya Pradesh Employees DA Hike Update; CM Mohan Yadav | Dearness Allowance, Kalluram News, Today Updates
जबलपुर में डीए बढ़ाने के लिए कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में 4% बढ़ोतरी की है। शुक्रवार को इसके आदेश भी जारी कर दिए। महंगाई भत्ता अब 42% से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। बढ़े हुए भत्ते का लाभ अगले मार्च की सैलरी में भुगतान किया जाएगा। आदेश के मुताबिक इसका लाभ एक जुलाई 2023 से मिलेगा। इससे प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। हालांकि यह अभी भी केंद्र से 4 फीसदी कम है।

बता दें कि पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते का आदेश जारी नहीं किया गया है।

एक जुलाई 2023 से 29 फरवरी तक महंगाई भत्ते की राशि का भुगतान तीन किस्त में जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में एरियर के रूप में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अभी कठिन समय है। बावजूद सुविधा देने का प्रयास किया है। उम्मीद करेंगे कि आने वाले समय और वृद्धि करेंगे।

डीए बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे थे कर्मचारी

शुक्रवार को कर्मचारियों ने भोपाल में महंगाई भत्ते की मांग को लेकर मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया। अन्य जिलों में भी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपे गए। इसके अलावा, भोपाल में कर्मचारी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने भी पहुंचे थे।

दरअसल, प्रदेश के कर्मचारियों को एक जनवरी 2023 के बाद राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता मंजूर नहीं किया था। इस बीच केंद्र सरकार 2 बार 4-4 प्रतिशत कर 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता राशि दे चुकी है। इसके चलते कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ रहा था।

कर्मचारी संगठन सरकार का विरोध कर रहे थे कि एक ओर सरकार दावा करती है कि वित्तीय संकट नहीं है। लाड़ली बहना को लगातार कर्ज लेकर 1250 रुपए महीने दे रही है, लेकिन कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा।

Dearness allowance of government employees increased by 4%, from 42% to 46%; You will get benefit in March salary, Madhya Pradesh Employees DA Hike Update; CM Mohan Yadav | Dearness Allowance, Kalluram News, Today Updates
जबलपुर में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जबलपुर में कर्मचारियों का प्रदर्शन

8 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग को लेकर जबलपुर में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संघ ने घंटा घर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। कर्मचारियों ने मांगेंं नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

4 प्रतिशत भत्ता बढ़ने पर इतना फायदा

संवर्ग लाभ (रुपए/प्रतिमाह))

प्रथम श्रेणी 4000 से 6500

द्वितीय श्रेणी 2800 से 4500

तृतीय श्रेणी 1400 से 3000

चतुर्थ श्रेणी 900 से 1400

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *