Thursday, December 12, 2024
MPNationPolitics

पूर्व सीएम शिवराज से लिपटकर फिर रोईं लाड़ली बहनें, पूर्व सीएम के भी निकले आंसू

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से लिपटकर लाड़ली बहनें फिर रो पड़ीं। उन्हें देखकर शिवराज के भी आंसू निकल आए। वे भी चश्मा उतारकर आंसू पोंछते हुए नजर आए।

शिवराज सिंह गुरुवार शाम विदिशा के गणेश मंदिर पहुंचे। खबर लगते ही महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच गईं। उन्होंने शिवराज के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद शिवराज सिंह गाड़ी से उतर आए। कुछ महिलाएं शिवराज के गले लग कर रोने लगीं। कुछ महिलाओं का कहना था कि ‘हम पीएम से बात करेंगे। आपसे अच्छा कोई नहीं है। शिवराज तुम राज करो, हम तुम्हारे साथ हैं। ’

रोती लाड़ली बहनों को देखकर खुद भी रो पड़े

लाड़ली बहनों को रोते देखकर शिवराज सिंह भी रो पड़े। उन्होंने अपने आंसू भी पोंछे।

Dear sisters cried again after hugging former CM Shivraj, former CM also shed tears, shivraj singh, ex CM shivraj singh, vidisha, kalluram news, ladli behnaen
लाड़ली बहनें शिवराज को देखकर रो पड़ीं।

शिवराज ने खेत में चलाया ट्रैक्टर

इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री ने खेत में ट्रैक्टर चलाया। गुरुवार को वह विदिशा पहुंचे थे। उन्होंने अपने खेत में जुताई कर चने की बुआई की। पूर्व सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया।

उन्होंने लिखा – अपने मध्यप्रदेश की माटी सोना उगलती है.. धरती मां धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है। पसीने की कुछ बूंदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की।

Dear sisters cried again after hugging former CM Shivraj, former CM also shed tears, shivraj singh, ex CM shivraj singh, vidisha, kalluram news, ladli behnaen
शिवराज सिंह ने ट्रैक्टर भी चलाया।

सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- ‘भाई और मामा’

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना सोशल मीडिया बायो फिर बदला है। उन्होंने गुरुवार को अपने X अकाउंट के बायो में फॉर्मर चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्यप्रदेश से पहले ‘भाई और मामा’ जोड़ा है। बुधवार को उन्होंने फॉर्मर चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्यप्रदेश अपडेट किया था।

इससे पहले, बुधवार को जब वे नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे तो पंडाल से शिवराज के समर्थन में नारे लगे थे। यहां भी महिलाएं शिवराज से लिपटकर रोई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *