Saturday, July 26, 2025
MPCRIMENation

इंदौर में Paytm के फील्ड मैनेजर का शव फंदे पर मिला, पत्नी बोली- जॉब को लेकर डिप्रेशन में थे

Dead body of Paytm field manager found hanging in Indore, wife said - he was in depression due to job, Indore, Gwalior, Paytm employee suicide, Kalluram News, Crime
गौरव गुप्ता ग्वालियर का रहने वाला था।

इंदौर। इंदौर में Paytm के फील्ड मैनेजर का शव रविवार को उनके घर में फंदे पर मिला है। वे ग्वालियर के रहने वाले थे। सोमवार सुबह गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया गया।

मृतक का नाम गौरव गुप्ता (40) पिता सुरेश गुप्ता है। वह इंदौर की स्कीम नंबर 78 में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि वे जॉब को लेकर परेशान थे। हालांकि परिजनों ने बताया कि गौरव ने बताया था कि पेटीएम में कोई परेशानी नहीं है। घटना के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

पत्नी बोली- नौकरी जाने का था डर

लसूड़िया टीआई तारेश सोनी का कहना है कि गौरव की पत्नी ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि वह कुछ दिन से जॉब को लेकर डिप्रेशन में थे। उन्हें नौकरी जाने का डर था। आशंका है कि इसी कारण से सुसाइड किया है।

पुलिस इस मामले में कंपनी के अधिकारियों के भी बयान लेगी। सुसाइड नोट को लेकर भी जांच की जा रही है।

8 साल पहले हुई शादी, दो बेटियां 

गौरव की शादी करीब 8 साल पहले मोहिनी से हुई थी। एक बेटी सात साल और दूसरी डेढ़ साल की है। गौरव मूल रूप से ग्वालियर के समाधिया कॉलोनी के रहने वाले थे। वहां घर में बुजुर्ग माता-पिता और बड़ा भाई है।

Dead body of Paytm field manager found hanging in Indore, wife said - he was in depression due to job, Indore, Gwalior, Paytm employee suicide, Kalluram News, Crime
घटना के बाद गौरव के घर मातम है।

एक दिन पहले मनाया था साली का बर्थडे

गौरव गुप्ता इंदौर में जिस फ्लैट में पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे, वह एक सप्ताह पहले गौरव के ससुर ने खरीदा था। गौरव की साली पूनम भी उनके साथ रहती थी। वह निजी कंपनी में जॉब करती है।

परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार को पूनम का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। रात में परिवार के लोगों से भी मोबाइल पर बात हुई थी। जिसमें तनाव को लेकर बात नहीं की थी।

गौरव को दो कंपनियों से था ऑफर

परिजनों ने बताया कि गौरव ने नौकरी को लेकर कभी बात नहीं की। एक दिन पहले भी उसके भाई अजीत से बात हुई थी। पेटीएम कंपनी में उसका पैकेज सालाना करीब 9 लाख रुपए था। इस पैकेज पर ही उसे दो अन्य कंपनियों से भी ऑफर था।

रविवार दोपहर अजीत ने बड़े भाई गौरव कॉल किया, तो पत्नी मोहिनी ने घटना के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *