Sunday, December 8, 2024
MPCRIME

सिवनी-मालवा में परिवार खत्म, बाप-बेटे के शव रेलवे ट्रैक और महिला का शव घर में फंदे पर मिला 

Dead Bodies of father-son Found on the railway track In Seoni-Malwa
पुलिस ने तीनों के शव को पीएम के लिए भिजवाया।

सिवनी-मालवा। नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में एक ही परिवार के शव मिले हैं। इनमें बाप और पांच साल के बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। वहीं, महिला का शव घर में फंदे पर लटका मिला है। घटना गुरुवार सुबह बानापुरा की है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बानापुरा पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर बच्चे और युवक के शव पड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। उनकी पहचान रूपादेही गांव के रहने वाले संदीप लोहवंशी (30) और उसके बेटे लक्षित लोहवंशी (5) के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Dead Bodies of father-son Found on the railway track In Seoni-Malwa

इसी दौरान सूचना मिली कि उपनगरी बानापुरा के नीचा बाजार में घर पर संदीप की पत्नी पूजा लोहवंशी ने भी फांसी लगा ली है।

जानकारी मिलते ही एसआई सोनाली चौधरी पुलिस बल के साथ युवक के घर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भिजवाया।

एसआई शहजाद ने बताया कि सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी। वहीं, उपनिरीक्षक सोनाली चौधरी ने बताया कि बनापुरा में महिला का शव फंदे पर लटका मिला है। इनके ही पति और बच्चे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था। पुलिस जांच कर रही है। पता चला है कि चार दिन पहले ही संदीप के बड़े पापा की मृत्यु गांव में ही हुई थी। इसके बाद बुधवार को ही वह परिवार के साथ सिवनी मालवा वापस आए थे।

Dead Bodies of father-son Found on the railway track In Seoni-Malwa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *