Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

व्यापारी दंपती को बंधक बनाकर 20 तोला सोना, ज्वेलरी ले गए डकैत, ग्रिल तोड़कर घुसे 7 नकाबपोश; चड्डी-बनियान गैंग पर शक

Dacoits took a businessman couple hostage and took away 20 tola gold and jewellery, 7 masked men entered by breaking the grill; Doubt on panty-vest gang, Pandhurna, Kalluram News, Crime, Dacaoit, Today Updates, MP News, Chhindwara
आरोपियों ने घर में मौजूद सामान को बिखेर दिया।

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में शनिवार अलसुबह कपास कारोबारी के घर डकैती हो गई। दंपती को बंधक बनाकर 20 तोला सोना, एक किलो चांदी की ज्वेलरी समेत नकदी ले गए। सात नकाबपोश बदमाश किचन की ग्रिल काटकर अंदर घुसे थे। बदमाशों ने घर का सामान भी बिखेर दिया। आरोपी पड़ोसी की बाइक लेकर भाग गए।

वारदात सौंसर के पॉश इलाके में 3:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर सुबह 5 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। यहां कपास कारोबारी राजेंद्र सांवल रहते हैं। अलसुबह 7 नकाबपोश बदमाश किचन की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे। बेडरूम में सो रहे राजेंद्र सांवल और उनकी पत्नी को जगाया। उनसे मोबाइल छीन लिए। दोनों को रस्सी से बांध दिया। जान से मारने की धमकी देकर लॉकर की चाबी छीन ली। बदमाशों ने पुलिस में शिकायत करने पर खत्म करने की धमकी भी दी।

Dacoits took a businessman couple hostage and took away 20 tola gold and jewellery

Dacoits took a businessman couple hostage and took away 20 tola gold and jewellery, 7 masked men entered by breaking the grill; Doubt on panty-vest gang, Pandhurna, Kalluram News, Crime, Dacaoit, Today Updates, MP News, Chhindwara
घटना के बाद पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची।

व्यापारी राजेंद्र सांवल ने बताया, बेटा-बहू नागपुर में रहते हैं। घटना के समय घर में मैं और पत्नी ही थे।

व्यापारी के मुताबिक आरोपी चड्डी-बनियान पहने हुए थे। वे बिहारी भाषा में बात कर रहे थे, जिससे आशंका है कि वारदात को चड्डी-बनियान गिरोह ने अंजाम दिया है।

फोरेंसिक टीम करेगी जांच

पांढुर्णा एएसपी निराज सोनी, एसडीओपी डीवीएस नागर, थाना प्रभारी एबी मर्सकोले और पुलिस बल घटनास्थल जांच कर रहा है। एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि छिंदवाड़ा से फॉरेंसिक टीम को बुलाया है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। अलग-अलग टीम बनाकर डकैतों की तलाश शुरू कर दी है।

Dacoits took a businessman couple hostage and took away 20 tola gold and jewellery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *