Monday, December 9, 2024
MPCRIME

ग्वालियर-चंबल में ​​​​​​डकैत ​रामसहाय गुर्जर का गैंग एक्टिव; जंगलों में चल रही सर्चिंग

Dacoit Ramshay Gurjar's gang active in Gwalior-Chambal; Searching going on in the forests, Gwalior-Chambal Dacoit, Dacoit Movement, Kalluram News, Crime, Today Updates
डकैत रामसहाय गुर्जर पर मध्यप्रदेश-राजस्थान में कुल 50 हजार का इनाम है।

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में एक बार फिर डकैतों का मूवमेंट हो गया है। ग्वालियर के घाटीगांव स्थित भंवरपुरा के जंगल में रविवार को ग्रामीणों ने चार हथियारबंद डकैतों को देखा। पुलिस का मानना है कि वह डकैत रामसहाय गुर्जर गैंग हो सकता है।

इसके बाद 50 से ज्यादा जवान ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर से लगे जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं।

SDOP घाटीगांव शेखर दुबे ने बताया कि डकैत रामसहाय गुर्जर गिरोह के इलाके में आने की सूचना है। पिछले 24 घंटे से सर्चिंग की जा रही है। रामसहाय गुर्जर ने हाल में मुरैना और राजस्थान के धौलपुर में वारदात की हैं। उस पर चंबल रेंज आईजी की ओर से  30 हजार और राजस्थान के धौलपुर व ग्वालियर SSP ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इस तरह उस पर कुल 50 हजार का इनाम घोषित है।

एसडीओपी ने बताया कि रविवार को रामसहाय गुर्जर भंवरपुरा में दिखाई दिया था। पुलिस ने जब घेराबंदी की, तो वह आरोन के जंगल की ओर निकल गया। इसके बाद से ही घाटीगांव टीआई प्रशांत शर्मा और आरोन थाना प्रभारी अतुल सिंह के साथ ही आधा सैकड़ा जवान आरोन के जंगलों में सर्चिंग कर रहे हैं।

Dacoit Ramshay Gurjar's gang active in Gwalior-Chambal; Searching going on in the forests, Gwalior-Chambal Dacoit, Dacoit Movement, Kalluram News, Crime, Today Updates
डकैत के मूवमेंट की सूचना के बाद पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है।

अपहरण, फिरौती के बाद चर्चा में आया था 

डकैत रामसहाय गुर्जर ने 14 जनवरी 2023 को श्योपुर जिले विजयपुर थाना क्षेत्र के जंगलों से तीन लोगों का अपहरण किया था। इसके बाद उस पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। मुरैना के साथ ही धौलपुर में भी वारदातों को अंजाम दिया है।

भंवरपुरा में रहती है डकैत की बुआ
पता चला है कि डकैत रामसहाय गुर्जर निवासी कुदिन्ना साहपुरा राजस्थान की बुआ भंवरपुरा में रहती है। पुलिस के मुताबिक राजस्थान में डकैत जगन गुर्जर से दुशमनी के बाद रामसहाय ने लंबे समय तक बुआ के यहां समय गुजारा था। साल 2022 में रामसहाय ने नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने उसे पकड़ा भी था, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह दोबारा पुलिस के हाथ नहीं आ सका।

पांच सदस्यीय है गिरोह
पुलिस का कहना है कि डकैत रामसहाय गुर्जर के गिरोह में उसके अलावा चार सदस्य और भी हैं। गिरोह के पास 315 बोर की बंदूकें हैं। पुलिस को आशंका है कि भंवरपुरा व आरोन के आसपास उसकी मूवमेंट किसी बड़ी वारदात के लिए भी हो सकती है।

ग्वालियर एसएसपी राजेश चंदेल का कहना है कि मूवमेंट की सूचना मिली है, जिस पर सर्चिंग कराई जा रही है। पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *