Thursday, October 30, 2025
MP

निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से क्रेन गिरी, दो की मौत; पिलर शिफ्ट करते समय बिगड़ा संतुलन

Crane falls from under-construction railway bridge
पीथमपुर में क्रेन गिरने से पिकअप वाहन दब गया।

धार। धार जिले के पीथमपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर पिलर शिफ्ट करते समय क्रेन गिर गई। क्रेन नीचे सर्विस रोड से गुजर रहे दो पिकअप वाहनों पर गिरी। दोनों वाहन चकनाचूर हो गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभय पाटीदार और कल्याण सिंह के रूप में हुई है। अभय टायर खरीदने का काम करता था। 

हादसा शुक्रवार करीब 8:30 बजे सागौर इलाके में हुआ। क्रेन ब्रिज के भारी पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। सूचना पर सागौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

Crane falls from under-construction railway bridge

बैलेंस बिगड़ा और गिर गई क्रेन

पीथमपुर में करीब 500 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज का काम पिछले तीन साल से चल रहा है। यह ब्रिज सागौर को जोड़ेगा। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह सीमेंट पिलर उठाने का काम किया जा रहा था। लोहे की प्लेट नहीं लगाने के कारण वजन उठाते ही क्रेन का एक हिस्सा नीचे धंसने लगा। जैसी ही, बैलेंस बिगड़ा, क्रेन पलटी खा गई।

Crane falls from under-construction railway bridge
मृतक के परिजन वहां रोते-बिलखते रहे।

अधिकारियों ने की लापरवाही

मौके पर मौजूद राजेश चौधरी ने बताया कि रेलवे विभाग के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर की लापरवाही से हादसा हुआ है। सर्विस रोड को नहीं बनाया गया था। इस कारण क्रेन का एक हिस्सा जमीन में धंस गया और क्रेन पलट गई। कई बार विभाग के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर से भी कहा गया था, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी।

मौके पर दो क्रेन की मदद से आड़ी पड़ी क्रेन को हटाया। एक वाहन में ड्राइवर फंसा था, जिसे पहले निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, दूसरे वाहन में ड्राइवर अभय पाटीदार और कंडक्टर कल्याण को बाद में निकाला गया। इसमें दोनों की मौत हो गई।  

Crane falls from under-construction railway bridge

Crane falls from under-construction railway bridge

संकरी रोड से ओवरटेक करने से हादसा

मौके पर मौजूद एएसपी पारुल बेलापुरकर ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज का काम चल रहा है। सुबह पिलर शिफ्टिंग के दौरान मैजिक चालक ने संकरी रोड पर ओवर टेक करने की कोशिश की, इस कारण हादसा हुआ है। वाहन में सवार दो लोगों की मौत हुई है।  

मौके पर पुलिस का अतिरिक्त बल जिला मुख्यालय से बुलाया गया है। एसपी मयंक अवस्थी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। 

Crane falls from under-construction railway bridge

रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा का कहना है कि हमने दो महीने पहले स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर इस रोड को बंद कराने के लिए कहा था। उसके बाद भी आवागमन जारी था। कई लोग जबरन संकरे रास्ते में से होकर गुजरते हैं, ये हादसा भी उसी के कारण हुआ है। पिलर उठाने के दौरान क्रेन से पिकअप टकराई, उसके बाद हादसा हुआ। मीणा ने एक पत्र भी बताया, जो सर्विस मार्ग को बंद करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को लिखा गया था।

Crane falls from under-construction railway bridge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *