Friday, November 15, 2024
MPPolitics

MP में मुख्यमंत्री बनने का काउंटडाउन: 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में तय होगा नाम, शिवराज ने लिखा- सभी को राम-राम 

भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बनने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 11 दिसंबर की शाम 7 बजे भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम का नाम तय किया जाएगा। विधायकों से रायशुमारी के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘सभी को राम-राम…।’

वीडी ने शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापे पड़ रहे हैं। 210 करोड़ से ज्यादा कैश मिल चुका है। अभी और कितना मिलेगा, कहा नहीं जा सकता। अभी गिनती चल रही है। कांग्रेस किसी बात की गारंटी है, तो वो भ्रष्टाचार की गारंटी है। वोटों की गिनती शुरू हो गई है, लेकिन नोटों की गिनती चल रही है। दो मशीनें जल चुकी हैं। कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचार के साथ।

कांग्रेस की गारंटी भ्रष्टाचार की है, तो मोदी की गारंटी है भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे। देश के अंदर कांग्रेस का मूल चरित्र उजागर हो रहा है। देश जानना चाहता है कि दो बार चुनाव हार चुके धीरज साहू को कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद बनाया। कांग्रेस, करप्शन और कैश एक-दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं। कमलनाथ को मिस्टर करप्शन नाथ का नाम मिल गया। धीरज साहू, राहुल गांधी और सोनिया गांधी का एटीएम बन गए हैं। क्या यही मोहब्बत की दुकान थी। साहू के गले में हाथ डालकर राहुल चलते हैं। वे इतने करीबी हैं कि भारत जोड़ो यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।

Countdown to become the Chief Minister in MP: Name will be decided in the Legislative Party meeting on December 11, Shivraj wrote - Ram-Ram to all, madhya pradesh news, MP news, kalluram news, MP BJP, shivraj singh chouhan, next Cm of madhya pradesh
नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को मुरैना पहुंचे। यहां उन्होंने लागों से मुलाकात की।

210 करोड़ मिलने के बाद भी सोनिया, खड़गे और राहुल चुप?

बीजेपी ने मुख्यमंत्री चयन को लेकर शुक्रवार को तीन पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। इनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा शामिल हैं। माना जा रहा है कि खट्‌टर और डॉ. के. लक्ष्मण विधायकों से वन टू वन चर्चा कर सकते हैं।

प्रहलाद पटेल बोले- CM के लिए इंतजार करिए

नरसिंहपुर से विधायक चुने गए प्रहलाद पटेल ने शुक्रवार को भोपाल में कहा कि वे यहां विधायक के तौर पर जरूरी कार्रवाई के लिए आए हैं। CM फेस पर उन्होंने कहा कि इंतजार करना होगा। प्रहलाद पटेल भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक हैं। लोकसभा से विधानसभा आने के सवाल पर बोले- कोई सदन छोटा नहीं होता। सदन, सदन होता है। संख्या और नियमों में अंतर है। अगर ईश्वर ने चौकीदारी का काम दिया है तो चौकीदारी ही करनी चाहिए।

शुक्रवार ये हुआ था

  • तय हुआ कि 11 दिसंबर (सोमवार) को शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी।
  • बीजेपी ने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए। इनमें मनोहर लाल खट्‌टर, डॉ. के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा शामिल हैं।
  • नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद पटेल विधानसभा में विधायक के तौर पर कागजी कार्यवाही पूर्ण की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना जिले के राघौगढ़ में रोड शो और सभा की

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *