Wednesday, November 13, 2024
Nation

अप्रैल के 5 दिनों में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में कोरोना के 5335 नए मामले, 13 मौतें

कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। साढ़े छह महीने बाद देश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को देश में 5,335 नए केस सामने आए, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। अप्रैल के शुरुआती पांच दिनों में ही 20 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। ये मार्च के कुल नए केस का 63.5% है।

इससे पहले 22 सितंबर को 5,383 केस सामने आए थे। बुधवार को 2,826 लोग ठीक हुए। फिलहाल, देश में 25,587 एक्टिव केस हैं। ये 9 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। देश में  पॉजिटिविटी रेट 3.32% है। मार्च के 31 दिनाें में कोरोना के 31,902 केस सामने आए थे।

अगर औसत देखें तो मार्च में रोजाना औसतन एक हजार नए केस मिले थे, जबकि अप्रैल में रोजाना औसतन 4 हजार मामले आ रहे हैं। अगर संक्रमण दर यही रही तो अप्रैल में 1.20 लाख नए मामले आने की आशंका है। हालांकि रोजाना जिस हिसाब से नए केस बढ़ रहे हैं, उसके मुताबिक अप्रैल के कुल केस इससे ज्यादा हो सकते हैं।

इंपावर्ड ग्रुप वन की मीटिंग

देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बुधवार को गवर्नमेंट इंपावर्ड ग्रुप वन की मीटिंग हुई। बैठक में कोविड मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्षता डॉ. वीके पॉल ने की। सरकार ने मई 2020 में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 6 इंपावर्ड ग्रुप बनाए थे। इनमें सरकार के 50 से ज्यादा सीनियर अधिकारी शामिल रहे। मई 2021 में इन ग्रुप्स की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई थी।

मार्च के बाद तेज हुआ संक्रमण
देश में 15 नवंबर के बाद से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही थी। डेली केस 500 से कम होते हुए 30 जनवरी को सबसे कम 64 पर पहुंचे। फरवरी के अंत तक यही ट्रेंड जारी रहा जिसमें डेली केस 200 से 300 के बीच रहे। लेकिन, मार्च आते ही मामलों में अचानक तेजी आने लगी।

11 मार्च को 500 से ज्यादा मामले आए, 21 मार्च को मामले बढ़कर 1,100 से ज्यादा हो गए। 28 मार्च को 2 हजार से ज्यादा और 29 मार्च को 3 हजार से ज्यादा केस मिले। अब 4 अप्रैल को साढ़े 4 हजार के करीब मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *