Monday, July 28, 2025
CG

छत्तीसगढ़ के कोरोना रिटर्न्स, गर्ल्स हॉस्टल में 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित, रायपुर में सबसे ज्यादा 53 मरीज

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का खतरा है। धमतरी के गर्ल्स हॉस्टल में 19 छात्राएं संक्रमित मिली हैं। ये छात्राएं शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास नगरी में रहती हैं। सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद छात्राओं को जांच के लिए नगरी अस्पताल लाया गया था, जहां संक्रमण की पुष्टि हुई। सोमवार को प्रदेश में 155 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 53 मरीज रायपुर में मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छात्रावास में 40 छात्राएं हैं। सोमवार को 4 छात्राओं को सर्दी-खांसी की शिकायत मिली थी। छात्राओं को अस्पताल लाकर जांच कराई। एंटीजन किट से जांच हुई, तो अस्पताल पहुंची 11 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली।

बाद में 8 और पॉजिटिव मिलीं

सभी संक्रमित छात्राओं को एंबुलेंस से वापस छात्रावास लाकर 3 कमरों में क्वारंटाइन किया गया। इसके बाद अन्य 29 छात्राओं की भी जांच कराई गई, तो इनमें से 8 स्टूडेंट्स और पॉजिटिव मिलीं। यानि कुल 19 छात्राएं संक्रमित मिली हैं।

हॉस्टल में 70 छात्राएं

संक्रमितों की उम्र करीब 14 से 15 साल है। अन्य छात्राओं को दूसरे कमरे में शिफ्ट कर क्वारंटाइन किया गया है। फिलहाल, खतरा ये है कि छात्रावास की 30 विद्यार्थी घर लौट गई हैं। टीम संक्रमितों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाश रही है। हॉस्टल में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 70 है, जिनमें से फिलहाल 40 छात्राएं अभी हॉस्टल में ही हैं। 30 छात्राएं घर वापस चली गई हैं।

कुल 21 मरीज मिले

धमतरी जिले में संक्रमण से आठ महीने की राहत के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में फिर मरीज बढ़ रहे हैं। सोमवार को 6 घंटे की जांच में रिकॉर्ड 21 संक्रमितों की पहचान हुई है, जिनमें 19 छात्राएं ही हैं, जो कन्या शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास की हैं। जिले में दिनभर में 242 लोगों की जांच हुई। यहां संक्रमण दर 8.67% हो गया है, यानी 100 लोगों की जांच में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *