गुना तहसीलदार बोलीं- मुंह छिपाकर दारू पी रहीं प्रियंका गांधी, कहा- राहुल खान हिंदुओं के देश पर राज करने का सपना पाले; कांग्रेस बोली- औकात में रहें
गुना। गुना जिले की कुंभराज की तहसीलदार अमिता सिंह ने सोशल मीडिया पाेस्ट पर प्रियंका गांधी को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि कैमरा सामने आते ही प्रियंका गांधी मुंह छुपाकर लंदन में दारू पी रही हैं। उन्होंने राहुल गांधी को भी राहुल खान लिखा है। हालांकि कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट कर दी।
अमिता सिंह से पोस्ट को लेकर अमिता सिंह ने कहा कि राजस्व महा अभियान चल रहा है। बार-बार ओटीपी आता रहता है, इसलिए मेरा मोबाइल किसी के भी पास रहता है, मेरे पास नहीं रहता।
पोस्ट में लिखा- मास्क से मुंह छिपाकर दारू पी रहीं
सोशल मीडिया पोस्ट में तहसीलदार अमिता सिंह ने लिखा- ‘प्रियंका गांधी, कैमरा सामने आते ही मास्क से मुंह छुपाकर लंदन में दारू पी रही हैं। लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन कोलकाता जाकर ममता से इंसाफ नहीं मांग सकती, परंतु मैं दारू पी सकती हूं।
Controversial Social Media Post of Guna Tehsildar Against Priyanka And Rahul Gandhi
इसी तरह खुलेआम नशा, दारू, बकरे और बीफ मांस खाने वाले दत्तात्रयी ब्राह्मण राहुल खान एवं वाड्रा परिवार 100 करोड़ हिंदुओं के देश पर राज करने का सपना पाले हुए हैं। कितनी बेशर्मी से हिंदुओं को जलील करते हैं। हिंसक बताकर बेवकूफ बनाते हैं, किंतु 70 साल से हम तुम इनके जाल और चक्रव्यूह से बाहर नहीं आ पाए। पूरे भारत में इनके होर्डिंग लगने चाहिए।’
कांग्रेस ने कहा- औकात में रहकर जिम्मेदारी निभाएं
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा- ‘तहसीलदार हैं, वे अपनी प्रशासनिक औकात में रहकर जो उन्हें जिम्मेदारी है, उसे निभाएं। यदि वो समझती हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को खुश कर वहां नौकरी कर लेंगी, तो उन्हें लंबा प्रशासनिक जीवन निभाना है। कभी भी तकलीफ में आ सकती हैं। महिला हैं, अपने दायरे में काम करें।
यदि तहसीलदार नहीं, समाज सुधारक बनना चाहती हैं, तो उन्हें राजनीति में आ जाना चाहिए। अपनी हैसियत पता लग जाएगी। ये वही तहसीलदार हैं, जो हमेशा विवादों में रहती हैं। सरकार को उन्हें कहीं भी पदस्थ करने से पहले मानसिक इलाज करवाकर भेजना चाहिए।
जैसा कि उन्होंने अपनी प्रोफाइल पर पोषण विशेषज्ञ भी लिखा है, उन्हें मानसिक पोषण की भी आवश्यकता है। महिलाओं के प्रति सद्भावना रखना सम्मानजनक स्थिति है, किंतु तहसीलदार महोदया मणिपुर के मसले पर वह मूक बधिर क्यों बनी रहीं। लगता है वे एक सरकारी नौकर नहीं, सरकार के एजेंडे को लागू करने वाली राजनैतिक दल की सदस्य बन चुकी हैं।’
यह भी पढ़ें-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मूवी ‘इमरजेंसी’ का MP में विरोध
Controversial Social Media Post of Guna Tehsildar Against Priyanka And Rahul Gandhi
पहले भी कर चुकीं हैं विवादित पोस्ट
तहसीलदार अमिता सिंह पहले भी पोस्ट के जरिए चर्चाओं में रह चुकी हैं।
- पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8.81 लाख वर्ग किलोमीटर और वक्फ बोर्ड का क्षेत्रफल 9.40 लाख वर्ग किलोमीटर है। एक पाकिस्तान बाहर बनाया है और एक पाकिस्तान भारत के गर्भ में पल रहा है। बस प्रसव पीड़ा होना बाकी है। जागो हिंदुओ जागो।
- कोलकाता रेप और मर्डर कांड के बाद लिखा- मुमताज बानो,, 7 दिन बाद CBI को केस देने का मतलब पहले सारे साक्ष्य मिटा दिए जाए तब जांच हो थू है, शर्मनाक स्त्री।
- नीट पेपर लीक वाले मामले पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पेपर आउट को लेकर इतना हंगामा बरपा है, सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि वास्तविक दोषी वे अभिभावक हैं, जो पैसे के दम पर अपने अयोग्य बच्चों को पास कराना चाहते हैं, और होनहार छात्रों का हक मारते हैं। ऐसे अभिभावकों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए। ऐसे लोगों को दी जाने वाली सभी शासकीय योजनाओं से वंचित किया जाए। केस में लिप्त सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आजीवन कारावास दिया जाए। विपक्ष ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण करना बंद करे। ये एक सामाजिक कोढ़ है, सभी इसके विरोध में आवाज उठाए न कि सरकारों को घेरने का एजेंडा बनाया जाए, ऐसी घटनाओं को।
Controversial Social Media Post of Guna Tehsildar Against Priyanka And Rahul Gandhi
यह भी पढ़ें-