कांग्रेस MLA बोले-PhonePe से घूस ले रही BJP, नरोत्तम का पलटवार- कांग्रेसियों की चोरी, ऊपर से सीनाजोरी
भोपाल। मध्यप्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स पर बयानबाजी चल तेज होती जा रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा PhonePe के जरिए रिश्वत ले रहे हैं। इस पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ये तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी हो गई। PhonePe वैसे भी कांग्रेस के लिए बना नहीं है। इस पर एक नंबर के पैसों का ट्रांजेक्शन होता है।
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा- क्या PhonePe के माध्यम से रिश्वत नहीं ली जा रही है? स्पष्ट करें, जांच करें कि कहां से पैसा लिया जा रहा है। प्रदेश में 50% कमीशन की सरकार है। ऐसी सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे। जनता और कार्यकर्ता इन पोस्टरों को लगा रहे हैं।
कुणाल चौधरी बोले- मुंह पर लगाएंगे पोस्टर
कुणाल चौधरी ने कहा- फोनपे और शासन दोनाें सुन लें कि अगर गलती की तो एक-एक नेता, एक-एक कार्यकर्ता, जनता निकालकर इनके मुंह पर पोस्टर लगाएगी। मध्यप्रदेश में जो महाकाल का घोटाला हुआ, उसमें 80% कमीशन लिया गया।
सतपुड़ा भवन जला, जो भ्रष्टाचार की फाइलों की कब्रगाह बन गया। इसका जवाब जनता के बीच में मांग रहे हैं। उनको जवाब देना पड़ेगा। इधर-उधर की बात करने की कोशिश ना करें। 50% की कमीशन वाली सरकार को उखाड़ देंगे। फोनपे को इतना अनइंस्टॉल करेंगे कि समझ में आ जाएगा। इधर-उधर की बात ना करें। जनता की आवाज उठाने वालों को डराने की जरूरत नहीं है।
नरोत्तम का कांग्रेस पर पलटवार
कांग्रेस नेताओं द्वारा फोनपे ऐप अनइंस्टॉल करने की चेतावनी वाले बयानों पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ये तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी हो गई। फोनपे वैसे कांग्रेस के लिए बना भी नहीं है। जो एक नंबर के पैसे ट्रांजेक्शन के लिए होता है।
गृहमंत्री ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के ट्वीट पर जवाब दिया। कहा- ब्लैक मनी वालों के लिए नहीं बना है श्रीनिवास जी, ये आपको समझ नहीं आएगा। पहले तो आपने लोगों को यूज कर लिया और अब धमका रहे हो। यूपीआई की व्यवस्थाएं वास्तव में इस तरह के कृत्य के लिए नहीं हैं, जिससे माफी मांगना चाहिए उसे धमका रहे हो।