Monday, January 6, 2025
MPPolitics

अमरवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी 3 करोड़ के घोटाले में फंसी, पार्टी को हो सकता है नुकसान

छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस ने छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कमलेश शाह को उम्मीदवार बनाया है। वह पहले भी विधायक रहे चुके हैं। कमलेश की पत्नी माधवी शाह पर करीब तीन करोड़ के गबन का आरोप है। वह करीब तीन महीने फरार रही थीं। इसके बाद हाईकोर्ट से जमानत पर छोड़ा गया था। मामला अभी भी लंबित है।

राजनीति विशेषज्ञों का मानना है कि यह कांग्रेस के लिए गले की फांस नहीं बन जाए। लोगों का कहना है कि कमलेश शाह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछ भी विकास कार्य नहीं किया है। चूंकि पार्टी में इनकी छवि अच्छी है। धन-बल के बूते उन्हें टिकट मिल गया है।

लोगों का कहना है कि जनता जब भी इनके यहां काम के लिए पहुंचती है, तो निराशा ही हाथ लगती है। आज भी आदिवासी क्षेत्रों की हालत जस की तस है। क्षेत्र की जनता ने शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के लिए तरसती रही है।

गुपचुप वाला रातों रात बन गया था करोड़पति

बताया जा रहा है कि हर्रई नगर परिषद में आठ साल पहले एक गुपचुप का ठेला चलाने वाला अचानक रातों-रात करोड़पति बन गया था। जब मामले की परत खुली, तो इसके तार हर्रई महल तक जा पहुंचे थे। मामले में तकरीबन एक दर्जन लग्जरी गाड़ियां जब्त हुई थीं। मामले में नगर परिषद के चेक से निजी वाहनों का भुगतान किया गया था।

कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

कमलेश शाह की ऐसी छवि का नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है। हालांकि भाजपा इस मामले को भुनाने में लगी है। यह मामले की दोबारा परतें खुलती हैं, तो कांग्रेस उम्मीदवार को परेशानी हो सकती है। इसका फायदा भाजपा को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *