Friday, November 15, 2024
MPPolitics

नामांकन रैली में कांग्रेस कैंडिडेट ने ठोंकी ताल, किया डांस, छिंदवाड़ा में बैलगाड़ी से पहुंचा; शिवराज, विजयवर्गीय समेत कई उम्मीदवारों ने भरा नॉमिनेशन

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने रिटर्निंग ऑफिसर को नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया। 30 अक्टूबर तक 230 विधानसभा सीटों के लिए 3,832 उम्मीदवारों ने 4,359 नामांकन फॉर्म भरे हैं। वहीं, आखिरी दिन सोमवार को 2,489 उम्मीदवारों ने 2,811 नामांकन दाखिल किए हैं। 
प्रत्याशी रैली निकालते हुए फॉर्म भरने पहुंचे थे। दमोह में तो कांग्रेस कैंडिडेट अजय टंडन ने गाड़ी के बोनट पर खड़े होकर डांस किया। सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी ने भी सड़क पर दौड़ लगाई। छिंदवाड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से नामांकन पत्र भरा। इससे पहले, शिवराज ने पैतृक गांव जैत में कुल देवी-देवताओं की पूजा-पाठ और नर्मदा पूजन किया। उन्होंने कहा- मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि, वो माटी जिसके आशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया.. यहां प्रणाम करने आया हूं। बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर नामांकन फॉर्म जमा करने जा रहा हूं।

दमोह में रोचक नजारा, कांग्रेस प्रत्याशी ने किया डांस

नामांकन के आखिरी दिन दमोह में रोचक नजारा भी दिखा। यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने जीप के बोनट पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने ताल ठोंकी। इस दौरान टंडन ने डांस भी किया। वहीं, राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी नामांकन रैली के दौरान दौड़ लगाते नजर आए।

Congress candidate beat the beat, danced in the nomination rally, reached Chhindwara by bullock cart; Many candidates including Shivraj, Vijayvargiya filed nominations, MP election 2023, election 2023, MP news, today updates, kalluram news, political news
दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने डांस किया।

उधर, बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी को लेकर तस्वीर बदल गई है। इस सीट से अब पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार गौरीशंकर बिसेन होंगे। पार्टी ने उनके नाम से बी फॉर्म भी जारी कर दिया है। बिसेन ने जिला निर्वाचन कार्यालय में नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर दिया है।

दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी टंडन ने जीप के बोनट पर चढ़कर किया डांस

दमोह में नामांकन फॉर्म भरने निकले कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने भाजपा कार्यकर्ताओं को ताल ठोंककर चैलेंज किया। दरअसल, दमोह में सोमवार को चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी रैली के रूप में नॉमिनेशन फॉर्म भरने निकले थे। कलेक्ट्रेट के रास्ते में अस्पताल चौराहे पर दोनों पार्टी की रैलियां आमने-सामने आ गईं।

भाजपा कार्यकर्ता नारे लगाने लगे। यह देखकर कांग्रेस समर्थकों भी नारेबाजी शुरू कर दी। टंडन भी जोश में आकर ओपन जीप के बोनट पर खड़े होकर डांस करने लगे।  उन्होंने भाजपाइयों की ओर इशारा करते हुए ताल ठोंकी। कई बार उन्हें अंगूठा भी दिखाया।

गौरीशंकर बिसेन को मिला पार्टी का बी फॉर्म

बालाघाट सीट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन के नामांकन भरते वक्त उनकी बेटी और BJP से पूर्व घोषित प्रत्याशी मौसम बिसेन भी मौजूद रहीं। 21 अक्टूबर को इस सीट से पार्टी ने मौसम को अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब होने की वजह से गौरीशंकर बिसेन ने 26 अक्टूबर को रिर्टर्निंग अधिकारी गोपाल सोनी को फॉर्म जमा किया था।

सुरक्षा की दृष्टि से मौसम ने भी नामांकन पत्र जमा किया है। उन्होंने कहा, ‘गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन ही बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।’

कमलनाथ ने शिवराज को बताया ठगराज

Congress candidate beat the beat, danced in the nomination rally, reached Chhindwara by bullock cart; Many candidates including Shivraj, Vijayvargiya filed nominations, MP election 2023, election 2023, MP news, today updates, kalluram news, political news
प्रत्याशी का फॉर्म भरवाने के लिए कमलनाथ इंदौर पहुंचे।

पीसीसी चीफ कमलनाथ इंदौर में पार्टी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा- प्रदेश में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जो भ्रष्टाचार का शिकार नहीं हुआ हो। यदि नहीं हुआ है, वह भ्रष्टाचार का गवाह जरूर है। हालत यह है कि रुपए दो, काम लो। 50 एकड़ जमीन है। रुपए दोगे, तो गरीबी रेखा में शामिल हो जाओगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ठगराज बताया। कहा- पांच महीने में घोषणा और भ्रष्टाचार की मशीन की स्पीड डबल हो गई है। इन्होंने जिस तरह प्रदेश को ठगा है, 18 साल में सबकुछ चौपट कर दिया। इन्वेस्टमेंट समिट में 33 लाख करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का दावा किया था, लेकिन कुछ नहीं आया।

कमलनाथ ने कहा- ये मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है। मैंने मुख्यमंत्री रहते प्रदेश की नई छवि और पहचान बनाने की कोशिश की। मैंने यहां उद्योगपतियों का सम्मेलन किया। सबने यहां निवेश का आश्वासन दिया लेकिन हमारी सरकार ही चली गई।

कैलाश विजयवर्गीय ने जमा किया नामांकन पत्र

इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने शुभ मुहूर्त में दोपहर 2.51 बजे फॉर्म जमा किया। इससे पहले, उन्होंने इंदौर-2 सीट पर रमेश मेंदोला का फॉर्म जमा कराया। विजयवर्गीय ने सुबह 9.30 बजे खजराना गणेश मंदिर के दर्शन किए। वे बड़ा गणपति के बाद राजवाड़ा होते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली के रूप में पहुंचे।

भोपाल उत्तर से आमिर अकील और नासिर ने भरा पर्चा

नामांकन भरने के आखिरी दिन कांग्रेस में बगावत हो गई। भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी व विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ के खिलाफ उनके ही चाचा आमिर ने नामांकन पत्र भरा। इसी सीट से कांग्रेस नेता नासिर इस्लाम ने भी फॉर्म जमा किया है। वहीं, हुजूर से पूर्व विधायक जितेंद्र डागा भी नामांकन के लिए पहुंचे हैं।

5 दिन में 1548 नामांकन फॉर्म जमा 

  • 21 अक्टूबर, पहला दिन: 17
  • 23 अक्टूबर, दूसरा दिन: 137
  • 25 अक्टूबर, तीसरा दिन : 136
  • 26 अक्टूबर, चौथा दिन : 377
  • 27 अक्टूबर, पांचवां दिन : 676

नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी 2 नवंबर तक

नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। इसके बाद पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

सी विजिल ऐप पर शिकायतें कर सकेंगे

आचार संहिता लागू होते ही सी विजिल ऐप के जरिए लोग चुनाव संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इस ऐप से चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *