हरदा ब्लास्ट मामले में कांग्रेस हमलावर, जीतू पटवारी बोले- मौतों के आंकड़े छिपा रही सरकार, SIT गठित करने की मांग
हरदा। हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में कांग्रेस हमलावर हाे गई है। कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी घटनास्थल मानपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिवारों और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार मौतों के आंकड़े छिपा रही है।
जीतू पटवारी ने कहा कि ढाई एकड़ में बने दो मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ, तो इमारत को दबा दिया गया। लोहा तक पिघल गया, तो इंसान किया है। जो रेस्क्यू चल रहा है, इसमें शवों को मिट्टी में मिलाया जा रहा है।
पटवारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पीसीसी चीफ ने कहा कि जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा। कलेक्टर से चर्चा करनी चाही, तो उन्होंने मुझे पहले फैक्ट्री के भीतर भिजवाया। जब बाहर निकला, तो कलेक्टर और एसपी गायब हो गए। इतना बड़ा हादसा हुआ और रेस्क्यू ऑपरेशन से कलेक्टर, एसपी का गायब हो जाना, अपने आप में सरकार की उदासीनता जाहिर करता है।
पत्रकारों से चर्चा में पटवारी ने क्या कहा
इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित करे। लापता लोगों की संख्या बताए। उनको किस कैटेगरी में डालेंगे। वहीं, मृतक के परिजन को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता दी जाए।
परिवार में एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। घायलों को 10-10 लाख रुपए मिलें। संबंधित कर्मचारियों पर 302 का मुकदमा चले, जिन्होंने अवैध फैक्ट्री चलाने में मदद की। मुख्यमंत्री प्रदेश से क्षमा मांगे। मंत्री पर भी गाज गिरे। सिर्फ अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं करें।