Wednesday, November 13, 2024
MPNation

BJP नेता ने महाकाल के लड्डू बनाने की दाल टेस्ट कर चक्की में फेंकी, कांग्रेस बोली- प्रसादी जूठा करना शर्मनाक

Congress Accuses BJP Leader Sanjay Agrawal of Defiling Mahakal Temple Prasad
वीडियो में भाजपा नेता दाल जूठी कर चक्की में डालते दिख रहे हैं।

उज्जैन। उज्जैन में कांग्रेस ने भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल का वीडियो शेयर किया है। इसमें संजय अग्रवाल महाकाल के लड्‌डू बनाने की दाल को चखने के बाद वापस चक्की में डालते दिख रहे हैं। कांग्रेस ने भाजपा नेता पर श्री महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी को जूठा करने का आरोप लगा है। कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताया है।

बताया जा रहा है कि वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। इस दिन भाजपा के जिला महामंत्री व दाल व्यापारी संजय अग्रवाल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के साथ महाकाल मंदिर की लड्‌डू प्रसादी यूनिट के निरीक्षण पर पहुंचे थे।

वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल वहां चना दाल पीसने का काम कर रहे कर्मचारी से कुछ दाल अपने हाथ में लेते हैं। उसे थोड़ी-थोड़ी कर दो बार चखते हैं। बची हुई दाल को वापस चक्की में फेंक देते हैं। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने माफी मांगी है।

Congress Accuses BJP Leader Sanjay Agrawal of Defiling Mahakal Temple Prasad

कांग्रेस बोली- क्वालिटी चेक के नाम पर यह शर्मनाक

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने लड्डू प्रसादी की दाल को जूठा कर दिया। यही लड्डू महाकाल मंदिर से श्रद्धालुओं तक पहुंचेंगे।

कांग्रेस नेता अजित सिंह का कहना है कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाती आई है। जिस दाल से भगवान महाकाल को अर्पित करने वाला लड्डूओं का भोग बनेगा, जिसे भक्त श्रद्धा के साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे, उस दाल को चक्की से पिसते समय क्वालिटी चेक करने के नाम पर खाना और फिर उसी हाथ से चक्की में डाल देना शर्मनाक है।

Congress Accuses BJP Leader Sanjay Agrawal of Defiling Mahakal Temple Prasad

बीजेपी नेता बोले- जूठी दाल नहीं डाली

भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि दाल की क्वालिटी चेक करने के लिए ऐसा किया, लेकिन जूठी दाल नहीं डाली। कांग्रेस से निवेदन करता हूं कि मंदिर को राजनीति से दूर रखें। फिर भी किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं क्षमा मांगता हूं।

5 स्टार रेटिंग का लड्डू प्रसादी

बता दें कि महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी शुद्धता के लिए पसंद की जाती है। महाकाल मंदिर समिति ने चिंतामण मंदिर के पास लड्डू यूनिट बनाई है। यहां 60 कर्मचारी रोजाना करीब 40 क्विटंल लड्डू बनाते हैं। चना दाल को पीसकर बेसन को यूनिट में ही बनाया जाता है। 2015 में FSSAI ने लड्डू प्रसादी की जांच कर गुणवत्ता के आधार पर 5 स्टार रेटिंग दी थी। सभी मानकों पर खरा उतरने पर राष्ट्रीय स्तर की अन्य खाद्य एजेंसियों ने भी इसे प्रमाणित किया।

प्रसादी के लिए लड्‌डू शुद्ध घी और बेसन से बनाया जाता है। देश-विदेश से आए भक्त अपने साथ इसे लेकर जाते हैं।

Congress Accuses BJP Leader Sanjay Agrawal of Defiling Mahakal Temple Prasad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *