गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत, कांग्रेस ने लगाया अधिकारी-कर्मचारियों को धमकाने का आरोप
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से की है। आरोप है कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह अधिकारी-कर्मचारियों को धमका रहे हैं। कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया के मुताबिक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
इस मामले में कमलनाथ ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मध्यप्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए बाधा बन रहा है। अधिकारियों को धमकी देना न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि आपराधिक कृत्य है।
दिग्विजय सिंह ने एनएक्स कर इसे सत्ता का अहंकार बताया। उन्होंने कहा- ‘वे एक तरफ तो अधिकारियों और कर्मचारियों को धमका रहे हैं। दूसरी तरफ मेरी जानकारी है, जिस तरह से उन्होंने राजस्थान में छापे डलवाए थे। वे ही अगले चार दिन में मध्यप्रदेश में छापे डलवाने वाले हैं। अगले चार दिनों में देख लो।’
शाह ने भोपाल और नर्मदापुरम ली थी बैठक

अमित शाह मध्यप्रदेश के तीन दिनी दौरे पर हैं। पहले दिन शनिवार रात उन्होंने प्रदेश भाजपा दफ्तर में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक ली थी। इस दौरान पार्टी के कुछ जिला अध्यक्षों ने अफसरों के सख्त रवैए की शिकायत की थी।
इस पर अमित शाह ने कहा कि काेई अधिकारी कमल का ध्यान नहीं रखे, नुकसान पहुंचाए तो उसकी तुरंत शिकायत चुनाव आयोग से करो। छोड़ना नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ देखते हुए कहा कि आप भी मैसेज कर दो कि किसी को नहीं बचा पाओगे।