Friday, December 13, 2024
MPCRIME

ग्वालियर में कॉलेज संचालक ने की पत्नी हत्या, थाने जाकर बताया- हार्टअटैक से मौत हुई; पीएम रिपोर्ट से खुला राज

College operator murdered his wife in Gwalior, went to the police station and told - died due to heart attack; Secret revealed by PM report, Crime, Murder, Kalluram News, Gwalior
पुलिस ने आरोपी कॉलेज संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्वालियर। ग्वालियर में कॉलेज संचालक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में थाने जाकर कह दिया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बुधवार को आई शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मंगलवार सुबह महाराज पुरा थाना क्षेत्र के वायु नगर की है। मायके पक्ष ने दामाद पर अन्य महिला से अवैध संबंध के कारण विवाद करने का आरोप लगाया है।

भिंड के मेहगांव का रहने वाला रामनिज सिंह जादौन कॉलेज संचालक है। मेहगांव में मां त्रिमुखा नाम के कॉलेज को उसके पिता देवेन्द्र सिंह जादौन चलाते हैं। वर्तमान में रामनिज ग्वालियर में महाराजपुरा के वायु नगर में रहता है।

मंगलवार सुबह रामनिज अन्य परिजन के साथ पत्नी सुप्रिया सिंह (34) को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मौत की सूचना के बाद कॉलेज संचालक महाराजपुरा थाने पहुंचा। बताया- सुप्रिया को हार्ट अटैक आया था। पुलिस मौके पर पहुंची। शंका होने पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम करवाया।

शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से खुला राज
डॉक्टरों ने मंगलवार को ही सुप्रिया के शव का पोस्टमार्टम किया। बुधवार को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में महिला की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गला घोंटने से होना बताया।

अवैध संबंधों को लेकर हुआ था विवाद
जांच और सुप्रिया के मायके पक्ष से पूछताछ में पता चला कि रामनिज की शादी को सात साल हुए हैं। पिछले एक साल से दोनों में विवाद हो रहा था। इसी बीच, रामनिज की अन्य महिला से नजदीकी बढ़ी थीं।

मंगलवार को भी इसी बात पर दोनों में बहस हुई। विवाद बढ़ने पर सुप्रिया ने रामनिज को चांटा मार दिया। गुस्से में रामनिज ने सुप्रिया का गला घोंट दिया। जांच में पता चला है कि मृतका की एक बेटी और बेटा है। बेटी 5 और बेटा तीन साल का है। ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकार में है।

भागने से पहले पकड़ाया आरोपी

बुधवार को आरोपी की तलाश में पुलिस उसके घर वायु नगर पहुंची। पता चला कि आरोपी परिवार समेत अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर भिंड चला गया है। पुलिस टीम मेहगांव रवाना की। यहां पता चला कि आरोपी भागने की तैयारी में है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *