Friday, November 15, 2024
MP

CM शिवराज ने महाकाल लोक के फेज-2 का लाेकार्पण किया, 51 हजार दीये जलाकर मनाई ‘दिवाली’

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल लोक में गुरुवार को दीवाली जैसा नजारा दिखाई दिया। यहां 51 हजार दीये जलाए गए थे। जमकर आतिशबाजी हुई। मौका  महाकाल लोक के फेज-2 के लोकार्पण का था। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक के दूसरे चरण का लोकार्पण किया। इसमें हाईटेक अन्न क्षेत्र, धर्मशाला, पार्किंग समेत कई कार्य शामिल हैं। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ रात करीब 8 बजे उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने नीलकंठ क्षेत्र में पथ, द्वार, अवंतिका हाट, प्रसादम शिशु मंदिर मार्ग, भूमिगत/भूतल पार्किंग व अन्य जगहों का लोकार्पण किया। इसके बाद अन्न क्षेत्र के लोकार्पण के लिए पूजन भी किया।

CM Shivraj inaugurated Phase-2 of Mahakal Lok, celebrated 'Diwali' by lighting 51 thousand lamps, ujjain news, MP news, makallok innaugration, CM shivraj singh couhan, ujjain news
उज्जैन में दिवाली जैसा नजारा दिखाई दिया।

51 हजार दीप किए प्रज्जवलित

इस मौके पर 51 हजार दीप प्रज्जवलित किए गए। सीएम शिवराज सिंह ने भी दीप जलाए। साथ ही, मंजीरे भी बजाए। सांसद अनिल फिरोजिया ने सीएम चौहान का पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया। महाकाल लोक के मुख्य द्वार पर लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। महाकाल लोक में खूबसूरत रोशनी की गई थी। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में मौजूद संतों काे भगवान महाकालेश्वर का चित्र और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। 

बेगमबाग मार्ग का नया नाम नीलकंठ मार्ग

महाकाल लोक परिसर में बेगम बाग वाले मार्ग को अब नीलकंठ मार्ग के नाम से जाना जाएगा। यहां नीलकंठ द्वार, नीलकंठ वन, हॉकर्स जोन, 500 वाहनों की पार्किंग का लोकार्पण किया गया। इसके बाद महाकाल लोक के पार्किंग स्थल के पीछे निर्मित भव्य व आधुनिक मशीनों से सुसज्जित अन्न क्षेत्र का लोकार्पण किया गया।

इसी तरह, रुद्रसागर आर-22 मार्ग, अनुभूति वन, महाराजवाड़ा के फैसेलिटी बगीचा, तपोवन, ध्यान कुटी, रुद्रसागर शिखर दर्शन, मंदिर परिसर में निर्मित टनल, दर्शनार्थी वेटिंग हाल, आपातकालीन व निर्गम द्वार के साथ ही विकास प्राधिकरण के माध्यम से निर्मित होने वाले यूनिटी माॅल निर्माण की आधारशिला रखी गई।

CM Shivraj inaugurated Phase-2 of Mahakal Lok, celebrated 'Diwali' by lighting 51 thousand lamps, ujjain news, MP news, makallok innaugration, CM shivraj singh couhan, ujjain news
महाकाल लोक में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

ये काम भी किए जाएंगे

अनुभूति वन, चिंतन वन और ध्यान केंद्र, ओपन एयर थिएटर, पर्यटकों के लिए बैठने की व्यवस्था, छोटा रूद्रसागर वैदिक वाटिका, चार ध्यान कुटी, छायादार विश्राम व्यवस्था, रूद्रसागर शिखर दर्शन परियोजना, अन्न क्षेत्र एवं प्रवचन हॉल को हटाकर वैदिक आधारित लैंडस्केपिंग कर शिखर दर्शन को सुगम बनाया है। इसका क्षेत्रफल 52 हजार वर्ग फीट है। नीचे की ओर पुजारी कक्ष, विशिष्ट अतिथि कक्ष, भोग सामग्री, रसोई कक्ष और मीडिया कक्ष रहेगा। कार्य की लागत 16.10 करोड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *