CM शिवराज की घाेषणा- भोपाल में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मनोज मुंतशिर बोले- ‘शिव’ के राज में भोजपाल नाम नहीं होगा, तो कब होगा
भोपाल। भोपाल गौरव दिवस के मौके पर मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में गुरुवार शाम सांस्कृतिक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि भोपाल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर, वेटलैंड कॉरिडोर और संग्रहालय भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम में गीतकार मनोज मुंतशिर और बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल भी मौजूद रहे। गीतकर मनोज मुंतशिर ने कहा कि शिव के राज में भोपाल का नाम भोजपाल नहीं होगा, तो कब होगा। बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने ‘मशहूर मेरे इश्क की कहानी हो गई…. गाने से शुरुआत की।
भोपाल को अच्छा शहर बनाने का संकल्प
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि यह हमारा गौरव दिवस ही नहीं, बल्कि स्वतंत्रता दिवस भी है। यहां विलीनीकरण आंदोलन चला, जिसके बाद स्वतंत्रता मिली। बोरास के 4 लोग शहीद हुए। भोपाल केवल नवाबों का ही नहीं, राजा भोज का भोजपाल भी है। यह सिर्फ शहर नहीं, यह एक काल है, जो बेमिसाल है। भोपाल का इतिहास गौरवशाली है।
सीएम शिवराज ने मौजूद लोगों को संकल्प दिलाया कि सभी लोग मिल कर भोपाल को हिंदुस्तान और दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में से एक बनाएंगे।
सीएम के भाषण की मुख्य बातें
– भोपाल में नशे का कारोबार नहीं चल पाएगा।
– नशे के कारोबार से जुड़े अपराधियों को नेस्तनाबूद कर देंगे।
– होशंगाबाद रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा।
– कमला पार्क से लालघाटी तक 8 लेन ऐलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा।
– केबल-कार और रोप-वे चलाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
– वेस्टर्न बायपास भी बनाया जाएगा।
मनोज मुंतशिर बोले- जो कभी कश्मीर मांगते थे, आज आटा मांगने को मजबूर
गीतकार मनोज मुंतशिर ने जय भोपाल, जय-जय श्रीराम करके संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण वास्तु शास्त्र से किया गया है, इसीलिए आसुरी शक्तियां संसद भवन से दूर रहीं। भोपाल के इतिहास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, जो कभी कश्मीर मांगते थे, आज आटा मांगने पर मजबूर हैं। इकलौती सेना है, जिसने अभी तक एक भी युद्ध नहीं जीता, लेकिन एक भी चुनाव नहीं हारा। यह दुनिया में इकलौती सेना है, जो चुनाव लड़ती है।
कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. समीक्षा शर्मा के कत्थक नृत्य से हुई। इसके बाद बाबा महाकाल की भस्मारती की नृत्य प्रस्तुति भी हुई। कॉमेडियन कृष्णा-सुदेश ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इससे पहले लेजर शो भी किया गया।
एक जून पर अवकाश की घोषणा
गुरुवार सुबह 8:15 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 जून को भोपाल विलीनीकरण और भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश की घोषणा की थी। उन्होंने एक शोध संस्थान बनाने की बात भी कही, ताकि राजा भोज और रानी कमलापति आदि का इतिहास युवा पीढ़ी को बताया जा सके।